कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने पर कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे। बारामुला जिले के अधिकारियों ने बताया कि पांच शहरों में स्कूल बंद रहे। बाकी जिले में स्कूल खुले हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘ पट्टन, पल्हालन, सिंहपूरा, बारामुला और सोपोर में प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं दी गई है। जिले में बाकी जगह प्राथमिक स्कूल खुले थे। कितने छात्र स्कूल पहुंचे इस संबंध में हम जानकारी हासिल कर रहे हैं।’’
19 Aug, 19 02:16 PM
राजनीतिक नेताओं को रिहा किया जाना चाहिएः आजाद
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके द्वारा गलत निर्णय लिया गया, ये गलत साबित हुआ है क्योंकि राज्य में कोई भी व्यक्ति खुश नहीं है, ऐसे में अनुच्छेद 370 को निर्णय को उलट देना चाहिए। राजनीतिक नेताओं को रिहा किया जाना चाहिए और सामान्य स्थिति बहाल करनी चाहिए।
19 Aug, 19 01:36 PM
कश्मीर घाटी में सभी निजी स्कूल लगातार 15वें दिन बंद रहे
कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने पर कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं जबकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। सभी निजी स्कूल आज सोमवार को लगातार 15वें दिन भी बंद रहे क्योंकि पिछले दो दिन से यहां हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर अभिभावक सुरक्षा स्थिति को लेकर आशंकित हैं। केवल बेमिना स्थित ‘पुलिस पब्लिक स्कूल’ और कुछेक केन्द्रीय विद्यालयों में ही थोड़े बहुत छात्र पहुंचे।
19 Aug, 19 10:12 AM
जम्मू और कश्मीर: राजौरी जिले में आज खुले स्कूल...
19 Aug, 19 07:26 AM
श्रीनगर में ढील मिलते ही हुई हिंसा
14वें दिन श्रीनगर में अघोषित कर्फ्यू पाबंदियों में दी गई ढील में जम कर हिंसा हुई। करीब 12 स्थानों पर हुई हिंसा में दो दर्जन के करीब प्रदर्शनकारी उस समय जख्मी हो गए जब सुरक्षाबलों ने उन पर पैलेट गन से गोलियां दागीं।कश्मीर के श्रीनगर में एक दिन पहले हिंसा की घटनाओं के बाद रविवार को कुछ इलाकों में पाबंदियां कड़ी कर दी गईं।
19 Aug, 19 07:26 AM
असल परीक्षा आज जब कश्मीर में स्कूल खोले जाएंगे
ब्लैकआउट के बीच सरकार आज से करीब 200 स्कूलों को खोलने जा रही है पर बच्चों के अभिभावकों की परेशानी यह है कि संगीनों के साए में, अघोषित कर्फ्यू के बीच और संचार माध्यमों के ब्लैकआउट से जूझ रही कश्मीर वादी में वे अपने बच्चों को कैसे स्कूल भेजें।
19 Aug, 19 07:25 AM
कश्मीर घाटी में 10 और टेलीफोन एक्सचेंज बहाल
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को घाटी के 10 और टेलीफोन एक्सचेंजों का परिचालन शुरू कर दिया। हालांकि, पहले बहाल 17 एक्सचेंज में से एक पर सेवाएं रोक दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन को लैंड लाइन फोन का इस्तेमाल दुष्प्रचार अभियान में करने की जानकारी मिलने के बाद एक एक्सचेंज पर सेवाएं फिर से रोकी गई हैं। उन्होंने बताया कि घाटी में मौजूद 50,000 टेलीफोन फिक्स्ड लाइन में 28,000 को चालू कर दिया गया है। रविवार को जिन टेलीफोन एक्सचेंज का परिचालन शुरू किया है वे हैं श्रीनगर जिले में डल झील, सचिवालय और निशात, उत्तरी कश्मीर में पट्टन, बोनियार और बारामूला, बडगाम जिले के चाबुरा और चरार-ए-शरीफ एवं दक्षिण कश्मीर की ऐशमुकाम। पांच अगस्त को केंद्र की ओर से अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने की घोषणा से पहले राज्य में लैंडलाइन फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
19 Aug, 19 07:24 AM
कश्मीर घाटी में 50 पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंधों में ढील
कश्मीर घाटी के 50 पुलिस थाना क्षेत्रों में रविवार को प्रतिबंधों में ढील दी गयी। हालांकि, श्रीनगर के कुछ हिस्सों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया गया। सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने रविवार की शाम संवाददाताओं को बताया, ‘‘निषेधाज्ञा में ढील देने की प्रक्रिया जारी है । प्रदेश के 50 पुलिस थाना क्षेत्रों में आज प्रतिबंधों में ढील दी गयी जबकि कल 35 थाना क्षेत्रों में ऐसा किया गया था।’’ कंसल ने बताया कि सोमवार से नया हफ्ता शुरू हो रहा है और हम इसे नयी आशा के साथ देख रहे हैं । उन्होंने बताया, ‘‘अकेले श्रीनगर में 190 से अधिक प्राथमिक स्कूल दोबारा खुल रहे हैं और इसके बाद हम दूसरे क्षेत्रों की ओर देख रहे हैं, जैसे हम विकास से संबंधित गतिविधि शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं ।’
19 Aug, 19 07:23 AM
जम्मू क्षेत्र में मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद
जम्मू में रविवार को पांच जिलों में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं "अस्थायी रूप से बंद" कर दी गईं। एक दिन पहले ही इन सेवाओं को बहाल किया गया था। अधिकारियों ने लोगों को अफवाहों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि क्षेत्र में हालात शांतिपूर्ण हैं। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि तकनीकी कारणों से 2जी सेवाएं "अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं और तकनीकी खामियों का पता लगाया जा रहा है तथा जल्द से जल्द सेवाओं की बहाली सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि अफवाहों को फैलने से रोकने और शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया। जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में जम्मू की जिला विकास आयुक्त सुषमा चौहान और जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेजिंदर सिंह ने कहा कि जिले के किसी भी हिस्से में किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।