जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एनकाउंटर में जैश के तीन आतंकी ढेर, तीन जवान भी हुए जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 17, 2020 11:58 IST2020-07-17T11:58:07+5:302020-07-17T11:58:07+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

Jammu Kashmir kulgam 3 Jaish e Mohammed terrorists killed and 3 Army personnel injured | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एनकाउंटर में जैश के तीन आतंकी ढेर, तीन जवान भी हुए जख्‍मी

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में तीन आतंकी ढेर (फोटो- एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन आतंकी ढेर, जैश से जुड़े थे ये तीनों आतंकीमारे गए आतंकियों के पास रायफल और भारी गोला-बारूद मिला है, नागनाड़ चिम्मर इलाके में कार्रवाई

जम्‍मू: कुलगाम के नागनाद चिम्‍मेर इलाके में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। अभी तक जारी मुठभेड़ में तीन सैनिक भी गंभीर रूप से जख्‍मी हुए हैं। 

कुलगाम में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुक्रवार सुबह शुरू हुआ। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि ये बात सामने आई है कि तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है और दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। 


बताया जा रहा है कि इलाके में तीन से चार आंतकी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के कुलगाम के नागनाड़ चिम्मर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से इलाके की घेराबंदी की और आंतकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। 

सुरक्षाबलों की चेतावनी के बाद आंतकियों की ओर से फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस अभियान में तीन आंतकी को मार गिराया गया। अभी भी मुठभेड़ जारी है। 
सुरक्षाबलों ने इलाके में लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा है।

पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से रायफल और भारी गोला-बारूद मिला है। कई जिंदा कारतूस मिले हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें विस्फोटक सामान के जरिए आंतकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी गंभीर रूप से जख्‍मी हुए हैं।

Web Title: Jammu Kashmir kulgam 3 Jaish e Mohammed terrorists killed and 3 Army personnel injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे