बडगाम के तहसील कार्यालय में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 12, 2022 07:22 PM2022-05-12T19:22:20+5:302022-05-12T19:23:55+5:30

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को कश्मीरी पंडित समुदाय राहुल भट से संबंध रखने वाले एक सरकारी कर्मचारी को उसके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी।

jammu kashmir Kashmiri Pandit employee Rahul Bhat shot Tehsil office Budgam district SMHS hospital | बडगाम के तहसील कार्यालय में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है।

Highlightsबंदूकधारी चदूरा इलाके में स्थित तहसील कार्यालय में दाखिल हुए और लिपिक राहुल भट को गोली मार दी।अधिकारियों ने बताया कि बडगाम के शेखपुरा स्थित प्रवासी कॉलोनी में रहते थे।गोली मारे जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।

जम्मूः आतंकियों ने बडगाम जिले में गुरुवार को तहसीलदार कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी को गोली मार कर हत्या कर दी। यह पहला मौका था कि आतंकियों ने किसी सरकारी कार्यालय में घुस कर इस तरह से किसी सरकारी कर्मचारी की हत्या की हो।

हालांकि पिछले साल उन्होंने एक स्कूल में घुस कर प्रिंसिपल और टीचर को मार डाला था। अधिकारियों ने बताया कि गोली लगने से कर्मचारी लहूलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। अचानक हुई दफ्तर में फायरिंग से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आतंकियों के मौके से फरार होने के बाद अन्य ने घायल कर्मचारी राहुल भट को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

इसके बाद उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया। जहां उन्होंने कुछ देर चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया। आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबल तहसीलदार कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दहशतगर्दों की तलाश की जा रही है।

फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। जानकारी के लिए श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में आतंकियों ने 7 अक्तूबर की सुबह दो नागरिकों की गोली मार कर हत्या कर दी। वे दोनों ईदगाह हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक थे। उनमें सक एक कश्मीरी सिख था और एक जम्मू का रहने वाला हिन्दू था।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि यह स्थानीय मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है। कश्मीर के सांप्रदायिक सौहार्द्र को खत्म करने की साजिश के तहत निहत्थे नागरिकों को मारा जा रहा है। इससे आतंकियों की निराशा और क्रूरता साफ झलक रही है। आंतकी कश्मीर में अमन-चौन और भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।

Web Title: jammu kashmir Kashmiri Pandit employee Rahul Bhat shot Tehsil office Budgam district SMHS hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे