जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 70 दिन में मार गिराए 44 आतंकी
By विकास कुमार | Updated: March 11, 2019 16:37 IST2019-03-11T16:16:48+5:302019-03-11T16:37:58+5:30
सेना ने बताया कि घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को हम ख़त्म करने के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा है कि आतंकवादियों के मददगार को भी पकड़ा जायेगा.

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 70 दिन में मार गिराए 44 आतंकी
जम्मू कश्मीर में सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई है कि जब तक कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद को खत्म नहीं कर लिया जाता तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा. सेना ने यह भी बताया है कि पुलवामा हमले के बाद 18 आतंकवादी मारे गए हैं जिनमें 8 आतंकी पाकिस्तानी थे.
प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी भी दी गई है कि घाटी में आतंकियों के भर्ती संख्या घटी है. पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर खां को भी सेना ने मार गिराया है. मुदस्सिर ही पुलवामा हमले का मुख्य साजिशकर्ता था.
Indian Army Sources: In first 70 days of 2019, security forces have been successful in eliminating 44 terrorists, mainly from Jaish-e-Mohammed.
— ANI (@ANI) March 11, 2019
Against 1629 ceasefire violations along Line of Control in 2018, this year 478 ceasefire violations have already taken place along LoC pic.twitter.com/iqVrRhyZUE
सेना ने बताया कि घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को हम ख़त्म करने के करीब पहुंच चुके हैं. वहीं सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने कहा है कि आतंकवादियों के मददगार को भी पकड़ा जायेगा. त्राल में आतंकियों के साथ मूटभेड़ में आतंकी मुदस्सिर खान मारा गया है और बीते 21 दिन में 18 आतंकी मारे गए हैं. सेना ने यह भी यह बताया कि पिछले 70 दिनों में 44 आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
सेना के तरफ से इस बात की भी जाकारी दी गई है कि इस साल अब तक पाकिस्तान ने 478 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारत की तरफ से मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.