Breaking: कश्मीर के लाल चौक पर सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड हमला, 2 जवान समेत 4 लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2020 13:34 IST2020-02-02T13:34:33+5:302020-02-02T13:34:33+5:30

दरअसल, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्न टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार को ही पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थीं।

Jammu & Kashmir: Grenade attack on CRPF personnel at Pratap Park, Lal Chowk in Srinagar; more details awaited | Breaking: कश्मीर के लाल चौक पर सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड हमला, 2 जवान समेत 4 लोग घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने बताया था  कि आतंकवदियों के इस समूह ने हमले को अंजाम देने के लिए कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की होगी।जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्न टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार को ही पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक (प्रताप पार्क) पर सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड हमला कर दिया है। इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं । घायलों में दो सीआरपीएफ के जवान भी हैं। दरअसल, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्न टोल प्लाजा के निकट शुक्रवार को ही पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थीं।

अधिकारी ने बताया था कि जम्मू से 28 किलोमीटर दूर बन्न टोल प्लाजा पर तीन चार आतंकवादियों के एक समूह को उस वक्त रोका गया जब वह एक ट्रक पर सवार होकर कश्मीर घाटी की तरफ जा रहे थे।

पुलिस ने बताया था  कि आतंकवदियों के इस समूह ने हमले को अंजाम देने के लिए कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की होगी । जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने ‘प्रेस ट्रस्ट’ को बताया  था कि आतंकियों में से एक मुठभेड़ में मारा गया और अन्य आतंकी पास के जंगल में भाग निकले थे।

 

Web Title: Jammu & Kashmir: Grenade attack on CRPF personnel at Pratap Park, Lal Chowk in Srinagar; more details awaited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे