जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी, दो आतंकी ढेर

By सुरेश डुग्गर | Updated: June 3, 2019 05:48 IST2019-06-03T03:40:36+5:302019-06-03T05:48:07+5:30

जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले के मोलू-चित्रगाम इलाके में सोमवार की देर रात को आतंकवादियों और सेना के बीच गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो गया।

Jammu & Kashmir: Exchange of fire between security forces and terrorists in Molu-Chitragam area of Shopian | जम्मू कश्मीर: शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये दो आतंकीशोपियां जिले के मूलु चित्रग्राम इलाके में हुई मुठभेड़इस साल के पहले पांच महीने में मारे गये 100 से ज्यादा आतंकी

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मूलु चित्रग्राम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ में सोमवार को दो आतंकवादी मारे गए। खबरों के मुताबिक, आतंकवादियों ने इलाके से गुजरने के बाद मुलू चित्रग्राम में सेना की 44 आर आर के गश्ती दल पर गोलीबारी की थी। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की तो इसमें दो आतंकवादी मारे गए। 

सूत्रों ने बताया कि टवेरा वाहन में यात्रा कर रहे उग्रवादियों को सेना ने मोलु चित्रग्राम के पास रोका और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया। मौके से दो शव बरामद। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में भी और जानकारी का इंतजार है।

बता दें कि इस साल के पहले पांच महीने में कश्मीर में 23 विदेशी समेत 100 से अधिक आतंकवादी मारे गये हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बड़ी संख्या में आतंकवादियों की भर्ती को लेकर है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मार्च महीने से 50 युवक अनेक आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके हैं और सुरक्षा एजेंसियों को उन तक जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति रोकने का बेहतर तरीका खोजना होगा।

अधिकारियों ने कहा कि 2019 में 31 मई तक 101 आतंकी मारे गये जिनमें 23 विदेशी और 78 स्थानीय आतंकी शामिल हैं। इनमें अल-कायदा से जुड़े समूह अंसार घजवत-उल-हिंद का प्रमुख जाकिर मूसा जैसे शीर्ष कमांडर शामिल हैं। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के अंसार घजवत-उल-हिंद में शामिल होने के मामले बढ़ गये हैं।

Web Title: Jammu & Kashmir: Exchange of fire between security forces and terrorists in Molu-Chitragam area of Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे