जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 22, 2021 10:17 IST2021-03-22T07:45:45+5:302021-03-22T10:17:31+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। ये मुठभेड़ शोपियां के मनिहाल गांव में हो रही है।

Jammu Kashmir Encounter two terrorists killed in Shopian two more terrorists are trapped | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी

शोपियां में एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsशोपियां में एनकाउंटर में चार आतंकियों के मारे जाने की खबर, सोमवार तड़के की घटनासुरक्षाबलों को और आतंकियो के छिपे होने की आशंका, शोपियां के मनिहाल गांव में मुठभेड़

जम्मू: सुरक्षाबलों ने सोमवार को शोपियां में एक मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने तड़के पहले दो आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद दो और आतंकियों के मारे जाने की खबर आई।

ये मुठभेड़ शोपियां जिले में अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों को और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह मुठभेड़ शोपियां के मनिहाल गांव में सोमवार तड़के शुरू हुई थी।

कुछ ही देर में दो आतंकियों को मार गिराया गया। इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कश्मीर आईजी विजय कुमार ने बताया है कि मारे गए पहले आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। मारे गए तीन आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं।

इनकी पहचान आमिर शाफी मीर उर्फ अबु कासिम, रईस भट्ट और आकिब मलिक के तौर पर हुई है। मारे गए आतंकियों के कब्जे से एक ऐ के 47 राइफल और 2 पिस्तौल बरामद किए गए हैं। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Web Title: Jammu Kashmir Encounter two terrorists killed in Shopian two more terrorists are trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे