जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकियों को किया ढेर
By अभिषेक पारीक | Updated: July 10, 2021 22:13 IST2021-07-10T18:10:09+5:302021-07-10T22:13:46+5:30
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। (फोटोः एएनआई)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मुठभेड़ अनंतनाग के कवारीगाम इलाके में हुई। फिलहाल आतंकवादियों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। यह अभियान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों ने जब घेरा कसा तो आतंकवादियों के भागने के सारे रास्ते बंद हो गए और उन्होंने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की और तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों का कहना है कि अभी भी इलाके की तलाशी ली जा रही है और मारे गए आतंकवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
UPDATE | One more unidentified terrorist neutralised, total three terrorists killed so far; Operation underway: Kashmir Zone Police on Anantnag encounter
— ANI (@ANI) July 10, 2021
बता दें कि हालिया कुछ दिनों में आतंकवादियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब डीडीसी चुनाव और परिसीमन की प्रक्रिया जारी है। साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। ऐसे में आतंकी बौखला गए हैं और घाटी में एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं।
माना जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एक बार फिर सक्रिय हो गई है। साथ ही आतंकवादियों को घाटी में घुसपैठ करा रही है। हाल ही में जम्मू में ड्रोन हमला किया गया था और अन्य आतंकी गतिविधियों में भी काफी इजाफा हुआ है। पिछले दिनों कई इलाकों में ड्रोन देखे गए थे, जिसके बाद श्रीनगर में ड्रोन के रखने और उसे उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी।