जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकियों- सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सेना ने की घेराबंदी, 2 आतंकी ढेर

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 10, 2018 09:59 AM2018-07-10T09:59:37+5:302018-07-10T10:07:44+5:30

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

Jammu Kashmir: encounter between security forces and militants in Shopian 2 terrorists killed | जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकियों- सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सेना ने की घेराबंदी, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंकियों- सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सेना ने की घेराबंदी, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर, 10 जुलाई। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों का सुरक्षाबलों के कैंप पर ग्रेनेड से हमला

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं इस दौरान क्रॉस फायरिंग में 2 आतंकियों के मारे जान की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में 6 आतंकियों के छुपे होने की खबर है जिसमें 2 को मार गिराया गया है। 



मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा की जाने वाली पत्थरबाजी से निपटने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत के अलावा इन 7 देशों में पत्थरबाजों को दी जाती है ऐसी सजा, सुनकर रह जाएंगें दंग

बता दें कि इससे पहले बीती 9 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने 180 बटालियन के सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया था। हांलाकि इस हमले में किसी भारी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jammu Kashmir: encounter between security forces and militants in Shopian 2 terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे