जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों का सुरक्षाबलों के कैंप पर ग्रेनेड से हमला

By स्वाति सिंह | Published: July 9, 2018 10:49 AM2018-07-09T10:49:17+5:302018-07-09T11:06:17+5:30

फिलहाल किसी भी तरह के हताहात की कोई खबर नहीं है।

Terrorists hurl grenade at CRPF camp of 180 battalion in Pulwama's Tral | जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों का सुरक्षाबलों के कैंप पर ग्रेनेड से हमला

जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों का सुरक्षाबलों के कैंप पर ग्रेनेड से हमला

जम्मू, 9 जुलाई: जम्मू, 9 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने 180 बटालियन के सीआरपीएफ के कैंप पर ग्रेनेड फेंक दिया। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। 


वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ बीती रात से चली मुठभेड़ के बाद सोमवार को एक आतंकवादी को मार गिराया गया। हालांकि, अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। 

ये भी पढ़ें: अगर महागठबंधन ने मोदी के सामने उतारी ये दलित महिला पीएम कैंडिडेट तो 2019 में बीजेपी के लिए होगी मुश्किल!

कुपवाड़ा जिले के हंदवारा के जंगली इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कल देर रात इलाके को घेर लिया तथा तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है। उल्लेखनीय है जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारतीय सरकार ने सेना को ऑपरेशन ऑल आउट की छूट दे रखी है। इसका मतलब होता है कि सेना अपने विवेक से आतंकी गतिविध‌ियों को पहचाने और आतंक की आशंका मात्र पर सेना कार्रवाई कर सकती है।

हाल ही में सेना के जवान जावेद डार व औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर के गोली मार दी थी। इसके बाद सेना अपना अभियान और तेज कर दिया है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Terrorists hurl grenade at CRPF camp of 180 battalion in Pulwama's Tral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे