जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषदः प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर हारे, जेल में बंद पीडीपी नेता जीते

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 22, 2020 08:28 PM2020-12-22T20:28:11+5:302020-12-22T20:29:42+5:30

भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी क्षेत्रीय प्रभावशाली पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को कश्मीर की किसी सीट पर पहली बार चुनाव जीत दर्ज की।

Jammu Kashmir DDC election result Congress chief Ghulam Ahmad Mir son Nasir Ahmed Lost jailed PDP leader wins | जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषदः प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर हारे, जेल में बंद पीडीपी नेता जीते

गुलाम अहमद मीर भी 2019 में अनंतनाग लोकसभा सीट से पिछला संसदीय चुनाव हार गये थे। (file photo)

Highlightsऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह- दो जिला विकास परिषद सीट जीती।मुख्तार अब्बास नकवी ने बलहामा के शिया बहुल क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था।श्रीनगर नगर निगम वार्ड क्षेत्रों की चार सीटों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं।

 

श्रीनगरः कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर अहमद मीर मंगलवार को इस केंद्रशासित प्रदेश के अनंतनाग से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव हार गये।

नसीर अहमद मीर दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वेरीनाग निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पीर शाहबाज अहमद से हार गये। नसीर अहमद मीर पहली बार चुनावी राजनीति में उतरे थे। उनके पिता व राज्य के पूर्व मंत्री 2015 से लगातार दो बार से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। गुलाम अहमद मीर भी 2019 में अनंतनाग लोकसभा सीट से पिछला संसदीय चुनाव हार गये थे। उन्हें नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने हराया था।

जेल में बंद पीडीपी के युवा नेता वहीद पारा डीडीसी चुनाव में विजयी

पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले से जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में जीत दर्ज की। आतंकवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर पारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में हैं। पारा ने भाजपा प्रत्याशी सज्जाद अहमद रैना को पराजित किया।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी के युवा नेता की जीत पर गर्व है। महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘पीडीपी उम्मीदवार पारा वहीद के अपने पहले ही चुनाव में वोटों के बड़े अंतर से जीतने पर गर्व है। नामांकन दाखिल करने के बाद निराधार आरोपों में गिरफ्तार होने के बावजूद लोगों ने वहीद के प्रति अपना प्यार और विश्वास दिखाया।'' राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 25 नवंबर को पारा को गिरफ्तार किया था। पारा ने गुपकर उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भरोसा जताया: जम्मू-कश्मीर भाजपा

जिला विकास परिषद चुनाव (डीडीसी) में जीत दर्ज करने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए जम्मू-कश्मीर की भाजपा इकाई के महासचिव विबोध गुप्ता ने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है। भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी प्रभावशाली क्षेत्रीय पार्टियों का सामना करते हुए मंगलवार को पहली बार कश्मीर की किसी सीट पर चुनावी जीत दर्ज की।

ऐजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोन्मोह-दो जिला विकास परिषद सीट जीती। वहीं ऐजाज अहमद खान ने बांदीपोरा जिले में तुलैल सीट जीतकर पार्टी को खुश होने का एक और मौका दे दिया। कश्मीर में पार्टी के प्रभारी गुप्ता ने कहा, '' कश्मीर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नए कश्मीर की सोच और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर भरोसा जताया है।'' 

Web Title: Jammu Kashmir DDC election result Congress chief Ghulam Ahmad Mir son Nasir Ahmed Lost jailed PDP leader wins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे