Coronavirus का कहर, जम्मू में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमाघर, प्रशासन ने दिया निर्देश
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: March 11, 2020 06:07 IST2020-03-11T06:07:17+5:302020-03-11T06:07:17+5:30
मंगलवार (10 मार्च) को उपायुक्त ने सिनेमाघरों को बंद रखने का निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया, ''जम्मू जिले के सभी सिनेमा हॉल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक बंद रखे जाएंगे।''

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण लोग दहशत में हैं और प्रशासन ने इससे निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत जम्मू जिले के सभी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया। मंगलवार (10 मार्च) को उपायुक्त ने सिनेमाघरों को बंद रखने का निर्देश जारी किया। इसमें कहा गया, ''जम्मू जिले के सभी सिनेमा हॉल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक बंद रखे जाएंगे।''
बता दें कि सोमवार को जम्मू की एक 83 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। महिला का एक सरकारी अस्पताल में पृथक रख इलाज किया जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 40 पार कर गई है। वहीं, जम्मू के सतवारी और सरवाल इलाकों में कोरोना वायरस के करीब 400 सदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है।
#JammuAndKashmir Deputy Commissioner Jammu: All Cinema Halls in Jammu district to be closed till 31st March, 2020 with immediate effect. #Coronavirus
— ANI (@ANI) March 10, 2020
सोमवार तक भारत में कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आए। इनमें हाल में इटली से आए 18 लोग शामिल हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या केरल और उत्तर प्रदेश से बताई जा रही है।
बता दें कि दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में सी फूड और पशु श्रमिकों के एक समूह को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, उसके बाद कुछ ही दिनों में वायरस ने महामारी का रूप अख्तियार कर लिया। अकेले चीन तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है वहीं, दूसरे नंबर पर यूरोप का देश इटली बताया जा रहा है जहां चीन के बाद कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है।
वहीं, दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है। इससे चीन और भारत समेत कई देशों के व्यापार पर गहरा असर पड़ा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।