Jammu Kashmir: साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर आईईडी मिला, आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के तीन मददगारों को पकड़ा, 3 हैंड ग्रेनेड और 30 एके-47 लाइव राउंड बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 11, 2023 15:33 IST2023-09-11T15:32:58+5:302023-09-11T15:33:52+5:30

Jammu Kashmir: पुलिस ने बारामुला जिले में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के तीन मददगारों को पकड़ा है।

Jammu Kashmir Conspiracy foiled IED found Srinagar-Baramulla highway three facilitators terrorist organization Lashkar-e-Taiba caught 3 hand grenades 30 AK-47 live rounds recovered | Jammu Kashmir: साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर आईईडी मिला, आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के तीन मददगारों को पकड़ा, 3 हैंड ग्रेनेड और 30 एके-47 लाइव राउंड बरामद

photo-lokmat

Highlightsबारामुला मार्ग पर आईईडी प्‍लांट कर क्षेत्र को दहलाने की कोशिश की जिसे नाकाम बना दिया गया। 3 हैंड ग्रेनेड और 30 एके-47 लाइव राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और और इशरत रसूल के रूप में हुई है।

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने कश्‍मीर में आतंकियों के एक भर्ती मॉडयूल का भांडाफोड़ कर तीन मददगारों को पकड़ा है, जबकि आतंकियों ने बारामुला मार्ग पर आईईडी प्‍लांट कर क्षेत्र को दहलाने की कोशिश की जिसे नाकाम बना दिया गया। पुलिस ने बारामुला जिले में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के तीन मददगारों को पकड़ा है।

इनके पास भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। तीनों जिले के चार युवकों को लश्कर में शामिल कराने वाले थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों के पास से 3 हैंड ग्रेनेड और 30 एके-47 लाइव राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

गिरफ्तार तीनों आतंकियों में दो पुरुष और एक महिला है, जिनकी पहचान लतीफ अहमद डार, शौकत अहमद लोन और और इशरत रसूल के रूप में हुई है। ये तीनों चार स्थानीय युवकों का ब्रेनवॉश कर उसे आतंक की राह पर लाने की तैयारी में थे। 

बारामुल्‍ला पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकियों से पूछताछ में पता चला कि वे काफी समय से पाक पोषित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ बतौर मददगार जुड़े हुए हैं। वे सीमा पार बैठे आतंकवादियों उमर लोन और एफटी उस्मान के संपर्क में रहते थे और उनसे मिलने वाले आदेशों के मुताबिक काम करते थे।

उन्हें के आदेश पर क्रेरी के चार युवकों की पहचान कर उन्हें लश्कर में शामिल करने की तैयारी थी। गिरफ्तार तीनों आतंकियों के खिलाफ यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच हंजीवेरा पट्टन में इलाके में श्रीनगर-बारामुला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आईईडी मिला। सुरक्षा बलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी।

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एहतियातन सड़क पर यातायात रोक दी। इसके बाद बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई शुरू की गई। सुरक्षा बलों ने कुछ देर में इसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। जानकारी के अनुसार हंजीवेरा पट्टन में इलाके में श्रीनगर बारामुल्‍ला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध वस्तु दिखी। सुरक्षा बलों ने इसे गंभीरता से लिया। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

बारामुला में यातायात की आवाजाही रोक दी गई थी। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवाव मौके पर मौजूद रहे। संदिग्ध वस्तु की जांच पड़ताल की गई जिसमें यह आईईडी निकली। फिर तुरंत इसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की गई। सुरक्षा बलों ने कुछ ही देर में इसे निष्क्रिय कर दिया।

Web Title: Jammu Kashmir Conspiracy foiled IED found Srinagar-Baramulla highway three facilitators terrorist organization Lashkar-e-Taiba caught 3 hand grenades 30 AK-47 live rounds recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे