जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने की फायरिंग, एक ही परिवार के 3 नागरिकों की मौत, कुछ लोग घायल
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 18, 2020 06:59 IST2020-07-18T06:59:48+5:302020-07-18T06:59:48+5:30
पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। 8 जुलाई को ही पुंछ जिले के बालाकोटे सेक्टर में पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी।

जम्मू-कश्मीर में LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग (फोटो-PTI)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के खारी खमरारा सेक्टर में शुक्रवार (17 जुलाई) को एलओसी (LoC) पर पाकिस्तानी ने गोलाबारी की। जिसमें एक ही परिवार के तीन नागरिकों की मौत हो गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षा ने प्रवक्ता ने मामले पर अधिकारिक बयान देते हुए कहा, शुक्रवार को रात नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ सेक्टर के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास मोर्टार दागने लगी और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने लगी।
जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने करमारा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी क्षेत्रों पर भी भारी गोलाबारी की। जिसका एक गोला करमाना गांव के एक मकान में आ फटा जिससे मोहम्मद रफीक (58), उनकी पत्नी राफिया बी (50) और बेटे इरफान (15) की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये और कुछ लोग घायल हो गये। देर रात तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।
पिछले एक महीने में पाकिस्तान ने कई बार तोड़ा सीजफायर
एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से पिछले एक महीने में कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। पुंछ जिले के बालाकोटे सेक्टर में 8 जुलाई को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। जिसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। पाक की ओर से 30 जून को भी बारामूला जिले के नौगाम सेक्टर में गोलाबारी की गई थी।
लोगों को घरों में ही रहने की सलाह
सेना और पुलिस ने सीमा से सटे हुए इलाकों में लोगों को घरों से बाहर ना निकलने के लिए कहा है। लोगों को को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है। ताकी किसी को नुकसान ना पहुंचे। खबर है कि पाकिस्तान की ओर से कई दिनों से एलओसी की चौकियों को निशाना बनाकर अलग-अलग सेक्टरों में फायरिंग की जा रही है।

