बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भुठभेड़, एक आतंकी की लाश मिली

By रजनीश | Updated: June 22, 2019 11:53 IST2019-06-22T11:53:15+5:302019-06-22T11:53:15+5:30

अनंतनाग में सोमवार से जारी मुठभेड़ में सज्जाद भट्ट के साथ एक और आतंकी भी मारा गया। इस घटना में सेना का एक मेजर भी शहीद हो गया।

Jammu Kashmir boniyar encounter fire between terrorists and security forces Body of one terrorist recovered Baramulla district | बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भुठभेड़, एक आतंकी की लाश मिली

प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक आतंकी की बॉडी मिली है। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है। 

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रहा एनकाउंटर समाप्त हो गया है। इससे पहले भारतीय सुरक्षा बलों को मंगलवार को घाटी में उस समय बड़ी सफलता मिली जब जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी सज्जाद मकबूल भट्ट मारा गया। घाटी में 14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक में 40 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे। सेना पर हुए इस हमले में जिस मारुति ईको वैन का इस्तेमाल किया गया था उसका मालिक सज्जाद भट्ट  ही था।

इससे पहले अनंतनाग में सोमवार से जारी मुठभेड़ में सज्जाद भट्ट के साथ एक और आतंकी भी मारा गया। इस घटना में सेना का एक मेजर भी शहीद हो गया। सेना के स्पोक्समैन कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि इस ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए साथ ही सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है।

सोमवार को ही पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए आतंकवादियों ने धमाका किया था जिसमें नौ जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे। घायल जवानों में दो की मंगलवार को मौत हो गई। बाकी जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह विस्फोट उस इलाके से 27 किलोमीटर दूर हुआ, जहां 14 फरवरी का आत्मघाती हमला हुआ था। 

पिछले सप्ताह, बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने अनंतनाग में अर्द्धसैन्य बल के एक गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। हमले के तुंरत बाद घटनास्थल पर पहुंचे जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी को बुलेट प्रूफ वाहन से बाहर निकलते ही गोलियों से भून दिया गया था। उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया लेकिन बीते रविवार को उनकी मौत हो गई।

Web Title: Jammu Kashmir boniyar encounter fire between terrorists and security forces Body of one terrorist recovered Baramulla district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे