Jammu Kashmir Assembly elections: धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, 90 विधानसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 16, 2024 11:55 IST2024-08-16T11:37:30+5:302024-08-16T11:55:47+5:30

Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Dates live updates: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

Jammu Kashmir Assembly elections State Profile 90 seats first time after removal Article 370 EC announce live updates polls chunav union territory history, jknc, pdp, bjp | Jammu Kashmir Assembly elections: धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, 90 विधानसभा सीटों पर पड़ेंगे वोट

file photo

HighlightsJammu Kashmir Assembly elections State Profile EC announce live updates: जम्मू-कश्मीर में 90 सीट पर वोट डालें जाएंगे। Jammu Kashmir Assembly elections State Profile EC announce live updates: जम्मू-कश्मीर के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा।Jammu Kashmir Assembly elections State Profile EC announce live updates: 2019 के पहले जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य हुआ करता था।

Jammu Kashmir Assembly elections State Profile EC announce live updates: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) शुक्रवार 16 अगस्त, 2024 को दोपहर 3 बजे आगामी विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में मतदाता सूची को अद्यतन करके जून में हरियाणा (Haryana), महाराष्ट्र (Maharashtra), झारखंड (Jharkhand) और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Election 2024) में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी थी। हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं। साल के अंत में महाराष्ट्र में भी चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

जम्मू-कश्मीर में 90 सीट पर वोट डालें जाएंगे। 2019 के पहले जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य हुआ करता था। धारा 370 हटने के बाद पहली बार मतदान होने जा रहा है। पहले जम्मू-कश्मीर में 87 सीट पर वोट पड़ते थे। हाल ही में 3 सीट में इजाफा हुआ हैं। जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा की सीटें हैं। 2014 में 87 सीट थीं। जम्मू में 37, कश्मीर में 46 और लद्दाख में 6 विधानसभा सीटें थीं। 

कार्यक्रम में नामांकन दाखिल करने, मतदान और परिणामों की घोषणा की तारीखें शामिल होंगी। 14 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की। पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया समाप्त करने का निर्देश दिया था।

जम्मू और कश्मीर में दस साल के अंतराल के बाद चुनाव होंगे, क्योंकि आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार जून 2018 में गिर गई, जब पीडीपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से समर्थन वापस ले लिया। हाल ही में, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक चुनाव निकाय प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

English summary :
Jammu Kashmir Assembly elections State Profile 90 seats first time after removal Article 370 EC announce live updates polls chunav union territory history, jknc, pdp, bjp


Web Title: Jammu Kashmir Assembly elections State Profile 90 seats first time after removal Article 370 EC announce live updates polls chunav union territory history, jknc, pdp, bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे