जम्मू कश्मीर में सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सेना का ऑपरेशन बीते 51 घंटे से जारी है इस आतंकी हमले के बीच शोपिंया में भी आतंकी हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपिंया में आतंकियों ने फायरिंग की है। हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने शोपिया में चिल्ली पोरां स्थित आर्मी कैंप पर ताबड़तोड़ करीब 5 से 7 राउंड फायरिंग की। भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब सवा सात बजे चिलीपोरा सुगन में आतंकियों के एक दल ने सेना की राष्ट्रीय राइफल के शिविर पर अचानक हमला किया। आतंकियों ने 100-150 मीटर की दूरी से आर्मी कैंप पर फायरिंग की। इस दौरान बाहरी हिस्से में तैनात जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की।
वहीं सुंजवा हमले में बीते 51 घंटे से चल रहे सेना के ऑपरेशन में अब तक 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 1 बुजुर्गु के भी मारे जाने की खबर है। इसके अलावा 6 जवानों और 6 आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं। जबकि 4 आतंकियों को मार गिराया गया है।