अनुच्छेद 370: अमित शाह ने कहा- पुरानी ऐतिहासिक गलती को ठीक किया, अब दो निशान-दो सविंधान नहीं रहेंगे

By भाषा | Updated: August 6, 2019 00:13 IST2019-08-06T00:13:19+5:302019-08-06T00:13:19+5:30

अमित शाह ने राज्यसभा में संकल्प पारित होने के बाद अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज मोदी सरकार ने बहुप्रतिक्षित ऐतिहासिक गलती को ठीक किया है । मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हमारी मातृभूमि की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिये उन्हें बधाई देता हूं । ’’

Jammu Kashmir: Abolished Article 370 and corrected a long historical mistake, Says Amit Shah | अनुच्छेद 370: अमित शाह ने कहा- पुरानी ऐतिहासिक गलती को ठीक किया, अब दो निशान-दो सविंधान नहीं रहेंगे

गृहमंत्री अमित शाह। (फाइल फोटो)

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर में विशेष दर्जे को समाप्त करने के निर्णय पर पूरे देश को बधाई देते हुए कहा कि इसके माध्यम से मोदी सरकार ने काफी पुरानी ‘‘ऐतिहासिक गलती’’ को ठीक किया है जिसका इंतजार किया जा रहा था। अमित शाह ने राज्यसभा में संकल्प पारित होने के बाद अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज मोदी सरकार ने बहुप्रतिक्षित ऐतिहासिक गलती को ठीक किया है । मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हमारी मातृभूमि की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के लिये उन्हें बधाई देता हूं । ’’

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में शांति और विकास के नये युग का सूत्रपात करेगा । गृह मंत्री ने कहा, ‘‘ कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है लेकिन इस निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि जम्मू कश्मीर में अब दो निशान-दो सविंधान नहीं रहेंगे । ’’

शाह ने कहा, ‘‘यह निर्णय उन सभी देशभक्तों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने एकजुट भारत के लिये सर्वोच्च न्योछावर किया । पूरे देश को बधाई ।’’ सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों.... जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने का फैसला किया है। जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र की अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायिका वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा ।

राज्यसभा ने इन मकसद वाले दो सरकारी संकल्पों, जम्मू कश्मीर आरक्षण (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2019 तथा जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। इससे पहले जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के लिए उच्च सदन में हुए मत विभाजन में संबंधित प्रस्ताव को 61 के मुकाबले 125 मतों से मंजूरी दे दी गई । 

Web Title: Jammu Kashmir: Abolished Article 370 and corrected a long historical mistake, Says Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे