जेवान में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी, 8 गंभीर रूप से जख्मी, 4 की हालत नाजुक

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 13, 2021 19:22 IST2021-12-13T18:53:14+5:302021-12-13T19:22:00+5:30

श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी। 

Jammu Kashmir 8 seriously injured condition 4 deteriorated incident firing reported in Zewan area of Srinagar | जेवान में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी, 8 गंभीर रूप से जख्मी, 4 की हालत नाजुक

आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की।

Highlightsघटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह घटना सोमवार शाम को पंथा चौक इलाके में हुई।

जम्मूः आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक में जेवान के पास जम्मू-कश्मीर शस्त्र पुलिस के जवानों को ले जा रही बस ओर हमला बोला, जिस कारण 8 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

श्रीनगर शहर के बाहरी हिस्से में सोमवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को पंथा चौक इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Web Title: Jammu Kashmir 8 seriously injured condition 4 deteriorated incident firing reported in Zewan area of Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे