जेवान में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी, 8 गंभीर रूप से जख्मी, 4 की हालत नाजुक
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 13, 2021 19:22 IST2021-12-13T18:53:14+5:302021-12-13T19:22:00+5:30
श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की गोलीबारी।

आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की।
Highlightsघटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह घटना सोमवार शाम को पंथा चौक इलाके में हुई।
जम्मूः आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक में जेवान के पास जम्मू-कश्मीर शस्त्र पुलिस के जवानों को ले जा रही बस ओर हमला बोला, जिस कारण 8 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Jammu & Kashmir: An incident of firing reported in Zewan area of Srinagar. Details awaited.
— ANI (@ANI) December 13, 2021
श्रीनगर शहर के बाहरी हिस्से में सोमवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की बस पर गोलीबारी की।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को पंथा चौक इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।