जम्मू कश्मीर : बनिहाल में होटल से 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त, करोड़ों में है कीमत

By भाषा | Published: May 10, 2019 06:34 AM2019-05-10T06:34:41+5:302019-05-10T06:36:24+5:30

Jammu Kashmir: 30 kg heroin seized from hotel in Banihal | जम्मू कश्मीर : बनिहाल में होटल से 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त, करोड़ों में है कीमत

हेरोइन के 30 पैकेट जब्त किये गये जिनका वजन करीब 30 किलोग्राम है

रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक होटल से हेरोइन के 30 पैकेट जब्त किये गये, जिनका वजन करीब 30 किलोग्राम है। रामबन की एसएसपी अनिता शर्मा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन और इसके आस-पास के इलाकों में होटलों तथा गेस्ट हाउस में पुलिस की तलाशी के दौरान ये प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गयी।

एसएसपी ने कहा कि तलाशी के दौरान होटल चिनार से एक अज्ञात बैग बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद यह पता चला कि यह बैग उस अतिथि का था जिसने कुछ ही समय पहले होटल में चेक-इन किया था।

उन्होंने बताया कि बैग में 30 पैकेट थे। सभी पैकेट का वजन और आकार बराबर था। अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने इन पैकेटों में हेरोइन की मौजूदगी की पुष्टि की है। सभी पैकेट एक-एक किलोग्राम वजन के हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करोड़ो रुपये बतायी जाती है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि आरोपी ने फर्जी नाम और मोबाइल नंबर के आधार पर होटल में कमरा बुक किया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बनिहाल पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और नशीले पदार्थ के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

Web Title: Jammu Kashmir: 30 kg heroin seized from hotel in Banihal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे