जम्मूः हाइवे पर आईईडी, समय रहते किया नष्ट, बड़ा हादसा टाला, आतंकियों ने काले रंग के डिब्बे में किया था प्लांट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 28, 2022 18:13 IST2022-04-28T18:06:55+5:302022-04-28T18:13:35+5:30

पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने समय पर घटना स्थल पर पहुंच आइईडी को सुरक्षित जगह पर ले जाकर निष्क्रिय बना दिया।

Jammu IED highway destroyed in time major accident averted terrorists planted plant black box | जम्मूः हाइवे पर आईईडी, समय रहते किया नष्ट, बड़ा हादसा टाला, आतंकियों ने काले रंग के डिब्बे में किया था प्लांट

सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया था।

Highlightsपुलिस व सेना ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।  16 अप्रैल को राजोरी में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की आतंकी साजिश को नाकाम किया था।

जम्मूः पुलिस ने बत्रा अस्पताल के नजदीक जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आइईडी बरामद कर बड़ा हादसा टाल दिया। हाईवे पर आतंकियों ने काले रंग के एक डिब्बे में टाइमर लगी आईडी को प्लांट किया था।

इसकी सूचना समय रहते पुलिस को मिल गई। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने समय पर घटना स्थल पर पहुंच आइईडी को सुरक्षित जगह पर ले जाकर निष्क्रिय बना दिया। पुलिस व सेना ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

इससे पहले 16 अप्रैल को राजोरी में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की आतंकी साजिश को नाकाम किया था। सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर गुरदान रोड पर लगाई गई आईईडी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को बरामद किया। फिर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया था।

Web Title: Jammu IED highway destroyed in time major accident averted terrorists planted plant black box

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे