जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले के बाद पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लघंन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2019 10:01 AM2019-02-18T10:01:11+5:302019-02-18T10:01:11+5:30

जम्मू कश्मीर में पूंछ में सीजफायर उल्लघंन के बाद जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार(18 फरवरी) को हुए मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं। 

Jammu and Kashmir:after pulwama attacks Pakistan violated ceasefire in Poonch sector | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले के बाद पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लघंन

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले के बाद पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लघंन

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया है। पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार देर रात सीमा पर सीजफायर का उल्लघंन किया है। हालांकि इस सीजफायर में किसी भी प्रकार के नुकसान होने की खबरें नहीं है।

बता दें कि सीजफायर उल्लघंन  के बाद  जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार(18 फरवरी) को हुए मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं। 


भारत-पाक सीमा पर आए दिन पाकिस्तान सैनिकों द्वारा सीजफायर किया जाता रहा है। एएनआई एजेंसी के मुताबिक यह सीजफायर रविवाद देर रात को पुंछ में हुआ। वहीं, पुलवामा में सीआरपीए हमले के बाद एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकावादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक 4 जवान शहीद हो गए। 

इंटरनेट की सेवाएं बंद 

हालात को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकवादियों पर गोलियां बरसाई जा रही हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। पुलवामा हमले के बाद जम्मू में तनाव के चलते चौथे दिन कर्फ्यू जारी है। चार शहीद हुए जवानों में एक मेजर रेंज के ऑफिसर थे। इसके साथ ही तीन जवान शहीद हेड कांस्टेबल हैं। एक जवान के घायल होने की भी खबर है।

14 फरवरी को हुआ पुलवामा में भी आतंकी हमला 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

Web Title: Jammu and Kashmir:after pulwama attacks Pakistan violated ceasefire in Poonch sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे