जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान और आतंकियों की कोशिश नाकाम, सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियार बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 6, 2021 12:21 IST2021-08-06T12:21:00+5:302021-08-06T12:21:00+5:30

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने की आतंकियों की कोशिश सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दी है। पाकिस्तान से लगे अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

Jammu and Kashmir: weapons sent through drones from from pakistan recovered | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान और आतंकियों की कोशिश नाकाम, सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर: ड्रोन के जरिए गिराए गए हथियार बरामद

जम्मू: स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर में तबाही मचाने की कोशिश में पाकिस्तान और आतंकी संगठन लगे हैं। सीमा पार से एक बार फिर जम्मू में हथियारों की डिलीवरी ड्रोन से की गई है। इंटरनेशनल बार्डर पर ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इस डिलीवरी के बाद प्रदेश मे हाई अलर्ट कर दिया गया है। 

आशंका है कि पाकिस्तान अपने इरादों को पूरा करने की खातिर और हथियार वाया ड्रोन भिजवा सकता है।

पुलिस ने बताया कि सांबा जिले में शुक्रवार को बब्बर नाले से दो पिस्टल, पांच मैग्जीन और कारतूस बरामद हुए हैं। इलाके की घेराबंदी कर पुलिस और सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। गुरुवार देर रात इसी इलाके में ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी के जरिए ये हथियार गिराए गए हैं जिसे आतंकियों तक पहुंचाना था।

जैश और लश्कर के आतंकी हैं सक्रिय

अधिकारियों के अनुसार खुफिया इनपुट है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आईईडी लगाकर जम्मू शहर में हमले की योजना बना रहे हैं। इसमें धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए मंदिरों पर हमले की योजना के बारे में खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ऐसे में अब सांबा के इलाके में ड्रोन की गतिविधि के बाद से पुलिस इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाल रही थी। इसी दौरान बब्बर नाले में एक संदिग्ध वस्तु पाई गई। जांच के दौरान दो पिस्टल, पांच मैग्जीन, पिट्ठू बैग, आईईडी जैसा एक खाली पाइप और 122 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस और सेना की टीम अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।

स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के खतरे से निपटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए पुलिस ने एंटी ड्रोन रणनीति बनाई है। हाल ही में एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा था कि इससे निपटने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

सूत्रों का कहना है कि ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir: weapons sent through drones from from pakistan recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे