अवंतीपोरा और सोपोर में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, मस्जिद की घेराबंदी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 18, 2020 20:01 IST2020-06-18T20:01:11+5:302020-06-18T20:01:11+5:30

सुरक्षाबलों ने यहां दोपहर तक एक आतंकवादी को मार गिराया था जबकि अन्य छिपे आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से निकल गए थे। उनकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा था।

Jammu and Kashmir Two terrorists piled Avantipora and Sopore search operation continues mosque | अवंतीपोरा और सोपोर में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी, मस्जिद की घेराबंदी

सोपोर में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भी एक आतंकवादी मार गिराया गया है। (photo-ani)

Highlightsसुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी अवंतीपोरा जबकि एक आतंकी सोपोर में मार गिराया है। अवंतीपोरा में हालांकि मुठभेड़ आज तड़के शुरू हुई थी।दोपहर बाद अवंतीपोरा में छिपे आतंकवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी हैं।इनकी संख्या दो के करीब बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने मस्जिद की घेराबंदी कर ली है।

जम्मूः अवंतीपोरा और सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी अवंतीपोरा जबकि एक आतंकी सोपोर में मार गिराया है। अवंतीपोरा में हालांकि मुठभेड़ आज तड़के शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने यहां दोपहर तक एक आतंकवादी को मार गिराया था जबकि अन्य छिपे आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से निकल गए थे। उनकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा था।

दोपहर बाद अवंतीपोरा में छिपे आतंकवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी हैं। ये आतंकी पांपोर के मिज गांव की मस्जिद में छिपे हुए हैं। इनकी संख्या दो के करीब बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने मस्जिद की घेराबंदी कर ली है।

वहीं सोपोर में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भी एक आतंकवादी मार गिराया गया है। अन्य मुठभेड़ स्थल से फरार होने में सफल रहे। हालांकि सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

डीजीपी पुलिस दिलबाग सिंह ने अवंतीपोरा और सोपोर मुठभेड़ों में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी जारी है। सुरक्षा कारणों की वजह से अवंतीपोरा और सोपोर में इंटरनेट सेवा बंद रखी गई है। इस माह के दौरान सोपोर में यह पांचवीं मुठभेड़ है।

Web Title: Jammu and Kashmir Two terrorists piled Avantipora and Sopore search operation continues mosque

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे