ठळक मुद्देआसपास के इलाके के पूरी तरह से घेर रखा गया है।आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी है।
जम्मूः जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कुछ घंटे चले मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए। लेकिन अभी भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी है। आसपास के इलाके के पूरी तरह से घेर रखा गया है।
मुठभेड़ स्थल की ओर किसी को जाने-आने की अनुमति नहीं है। अभी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया गया। उनके अनुसार तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।