कश्मीर के दो परिवार बच्चों के अपहरण को लेकर चिंतित, पिछले 39 दिनों से आतंकियों की कैद में

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 14, 2020 05:26 PM2020-09-14T17:26:34+5:302020-09-14T17:26:34+5:30

सैनिक 39 दिन पहले अगवा किया गया था उसके प्रति आतंकी आडियो संदेश देकर कह चुके हैं कि उसे मार दिया गया था। पर परिवार मानने को राजी नहीं। वह उसके शव की मांग कर रहा है। दूसरा परिवार भी सैनिक का है। इस परिवार का एक बेटा सैनिक है और उसके भाई को आतंकियों ने 8 सितम्बर को अगवा कर लिया था।

Jammu and Kashmir Two families worried kidnapping children captivity of terrorists for last 39 days | कश्मीर के दो परिवार बच्चों के अपहरण को लेकर चिंतित, पिछले 39 दिनों से आतंकियों की कैद में

घटनास्थल के आसपास के लगभग 60 किलोमीटर के इलाके को खंगाल दिया है लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।

Highlightsयह सच है कि आतंकियों द्वारा अगवा किए गए सैन्य जवान शाकिर मंजूर का 39 दिन बाद भी कई सुराग नहीं लग पाया है।परिवार और सेना तलाश में जुटी है। अब परिवार ने आतंकियों से अपील की है कि जवान को छोड़ दें।अगर मार दिया है तो उसका शव लौटा दें। ताकि वे उसे आखिरी बार देख सकें और दफन कर सकें। 

जम्मूः कश्मीर के दो परिवार अपने बच्चों के अपहरण को लेकर चिंतित हैं। दोनों ही परिवार सेना से जुड़े हुए हैं। इनमें से एक का सैनिक बेटा पिछले 39 दिनों से आतंकियों की कैद में है, तो दूसरा 6 दिनों से।

जो सैनिक 39 दिन पहले अगवा किया गया था उसके प्रति आतंकी आडियो संदेश देकर कह चुके हैं कि उसे मार दिया गया था। पर परिवार मानने को राजी नहीं। वह उसके शव की मांग कर रहा है। दूसरा परिवार भी सैनिक का है। इस परिवार का एक बेटा सैनिक है और उसके भाई को आतंकियों ने 8 सितम्बर को अगवा कर लिया था।

यह सच है कि आतंकियों द्वारा अगवा किए गए सैन्य जवान शाकिर मंजूर का 39 दिन बाद भी कई सुराग नहीं लग पाया है। परिवार और सेना तलाश में जुटी है। अब परिवार ने आतंकियों से अपील की है कि जवान को छोड़ दें। अगर मार दिया है तो उसका शव लौटा दें। ताकि वे उसे आखिरी बार देख सकें और दफन कर सकें। 

रिझीपोरा का आतंकियों ने 2 अगस्त को अपहरण कर लिया था

सैन्य जवान शाकिर मंजूर निवासी गांव रिझीपोरा का आतंकियों ने 2 अगस्त को अपहरण कर लिया था। कुलगाम गांव में उनकी कार जली मिली थी। 5 अगस्त को कपड़े शोपियां के लंढौरा इलाके में मिले थे। जवान के पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि 2 अगस्त से उन्होंने घटनास्थल के आसपास के लगभग 60 किलोमीटर के इलाके को खंगाल दिया है लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है।

याद रहे जवान के अपहरण के कुछ दिनों बाद एक ऑडियो संदेश भी वायरल हुआ था। इसमें खुद को आतंकी बताने वाले ने दावा किया था कि उन्होंने जवान को मारकर अज्ञात स्थान पर दफना दिया है। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए सैन्यकर्मी के भाई यासिर अहमद वानी की मां ने बेटे से लौट आने की मार्मिक अपील की है।

 21 वर्षीय यासिर अहमद वानी आठ सितंबर को लापता हो गया था

जिला अनंतनाग के डुरु का रहने वाला 21 वर्षीय यासिर अहमद वानी आठ सितंबर को लापता हो गया था। उसका एक भाई सेना में कार्यरत है। रविवार को आतंकवादी तंजीम द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने एक आडियो संदेश में दावा किया कि वानी आतंकी बन गया है। इसके बाद मां ने रविवार को बेटे से अपील की कि वह उनकी उम्र का व ममता का लिहाज करते हुए लौट आए।

अब्दुल रहमान के तीन बेटे और एक बेटी है। एक बेटा फौज में है। यासिर छोटा है। परिजनों ने उसके लापता होने के बाद उसे हर जगह तलाशा। पता न लगने के बाद सोशल मीडिया पर भी उसके लौट आने की अपील की। डुरु पुलिस स्टेशन में यासिर के लापता होने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस भी उसे तलाश रही है।

Web Title: Jammu and Kashmir Two families worried kidnapping children captivity of terrorists for last 39 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे