जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 10, 2021 09:16 IST2021-08-10T09:16:59+5:302021-08-10T09:16:59+5:30

कश्‍मीर के शोपियां के जैनपोरा करालचेक इलाके में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। फिलहाल आतंकियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

Jammu and Kashmir: Terrorist attack in Shopian one CRPF jawan injured | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान जख्‍मी

सीआरपीएफ गश्ती दल पर आतंकी हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकश्‍मीर के शोपियां के जैनपोरा करालचेक इलाके में सीआरपीएफ जवानों पर हमला।आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला काफी दूर से किया था और भाग खड़े हुए।एक गोली सीआरपीएफ के जवान को लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्‍मू: कश्‍मीर के शोपियां के जैनपोरा करालचेक इलाके में मंगलवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला बोल दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान को गोली लगी है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से फरार हुए आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस  ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जैनपोरा के करालचेक इलाके में गश्त लगा रहे सीआरपीएफ के जवानों पर कुछ आतंकियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। 

यह हमला काफी दूरी से किया गया। इस दौरान एक गोली सीआरपीएफ के जवान को लगी। इससे पहले कि साथी को गोली लगने के तुरंत बाद ही सीआरपीएफ जवानों ने अपनी पोजीशन लेते हुए आतंकवादियों पर जवाबी गोलीबारी शुरू की परंतु आतंकवादी मौका पाते ही वहां से फरार हो गए। घायल जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान अजय कुमार के रूप में हुई है। 

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक-चौबंद

इससे पहले जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षाबलों ने सोमवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया और जम्मू क्षेत्र में आतंकियों के ठिकाने से बड़े पैमाने पर हथियार एवं कारतूस बरामद कर एक ‘‘बड़ी आतंकी गतिविधि’’ को टाल दिया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किश्तवाड़, पुंछ, रजौरी, साम्बा एवं जम्मू जिलों में पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान चलाया था, इसी दौरान यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इससे पहले क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये दो आतंकवादियों की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी यासिर हुसैन एवं उस्मान कादिर के रूप में की गयी है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Jammu and Kashmir: Terrorist attack in Shopian one CRPF jawan injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे