जम्मू कश्मीर में नशाबंदी लागू करने की मांग की गई, जय देवा मिशन के संस्थापक स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 10, 2023 05:18 PM2023-09-10T17:18:23+5:302023-09-10T17:19:57+5:30

शिवसेना प्रदेश कार्यालय जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज एवं शिवसेना(यूबीटी) प्रमुख मनीश साहनी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए, मंदिरों के शहर में नशा तस्करों की बढ़ती गतिविधियां एवं युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की लत पर गहरी चिंता जताई।

Jammu and Kashmir Swami Rajeshwaranand Ji Maharaj gave message of staying away from drugs | जम्मू कश्मीर में नशाबंदी लागू करने की मांग की गई, जय देवा मिशन के संस्थापक स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने दिया नशे से दूर रहने का संदेश

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर जताई गई चिंताशिवसेना प्रदेश कार्यालय जम्मू में आयोजित हुआ कार्यक्रमजय देवा मिशन के संस्थापक स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज हुए शामिल

जम्मू: जय देवा मिशन के संस्थापक स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज एवं शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने मंदिरों की नगरी जम्मू में नशे के बढ़ते कारोबार और  नशे की गिरफ्त में युवाओं की लगातार बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश तथा जम्मू-कश्मीर में शराबबंदी लागू करने की मांग की है।

शिवसेना प्रदेश कार्यालय जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान  स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज एवं शिवसेना(यूबीटी) प्रमुख मनीश साहनी ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए, मंदिरों के शहर में नशा तस्करों की बढ़ती गतिविधियां एवं युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की लत पर गहरी चिंता जताई।

स्वामी राजेश्वरानंद जी ने मुख्यताः युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि "नशा नाश का द्वार है", जीवन में जितना नशे का आगमन होगा उतना ही आप नाश की गोद में समा रहें है। वहीं साहनी ने कहा कि  मंदिरों की नगरी में शराब की दुकानों की भरमार है, शहर के  हर चौराहे और मोहल्ले में  शराब की दुकानें खोल दी गई है। यहीं शराब की दुकाने नशे की लत की पहली सीढ़ी है। इसके साथ ही चरस, भुक्की, अफीम और हेरोइन के तस्करों की सक्रियता भी  दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

नशे के आदी युवाओं का भविष्य और जीवन खतरे में पड़ चुका है। साहनी ने वैस्टर्न कल्चर एवं फ्लेवर्ड हुक्के की तरफ युवाओं का बढ़ता आकर्षण हमारी सांस्कृतिक पहचान के विनाश का कारक साबित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर की कुल आबादी 1.3 करोड़ में से लगभग 9-10 लाख लोग ड्रग्स की लत का शिकार हो चुके हैं। ऋषि-मुनियों, पीर पैगमबरों तथा घरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर नशे के कारोबार में तेजी से जकड़ता जा रहा है।

स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज व साहनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा से जम्मू-कश्मीर  में शराबबंदी लागू करने की मांग की है।

Web Title: Jammu and Kashmir Swami Rajeshwaranand Ji Maharaj gave message of staying away from drugs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे