जम्मू-कश्मीर: लगातार बारिश से श्रीनगर में बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर पहुंची झेलम नदी, बाढ़ की चेतावनी

By अनिल शर्मा | Published: July 9, 2023 01:45 PM2023-07-09T13:45:45+5:302023-07-09T13:46:38+5:30

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह विभिन्न इलाकों से नदियों और झरनों में जलस्तर के खतरे के निशान को पार कर जाने की खबरें आने के बाद यह अलर्ट जारी किया।

Jammu and Kashmir: Situation worsens in Srinagar due to incessant rains, Jhelum river at danger mark, landslide | जम्मू-कश्मीर: लगातार बारिश से श्रीनगर में बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर पहुंची झेलम नदी, बाढ़ की चेतावनी

तस्वीरः ANI

Highlights तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों के साथ ही निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया।डोडा जिले में रविवार को एक यात्री बस भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से श्रीनगर में हालात बिगड़ गए हैं। यहां झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। घरों में पानी घुसने लगा है। स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश के कारण कठुआ और सांबा जिलों के साथ ही निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया। वहीं डोडा जिले में रविवार को एक यात्री बस भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह विभिन्न इलाकों से नदियों और झरनों में जलस्तर के खतरे के निशान को पार कर जाने की खबरें आने के बाद यह अलर्ट जारी किया। विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के कठुआ, सांबा और निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि बाढ़ या अचानक बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है। सभी संबंधित लोगों को अगले 24 घंटे के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।’’

 कठुआ, सांबा, रामबन, डोडा और उधमपुर जिलों के कुछ इलाकों में शनिवार को रातभर बारिश हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कठुआ, सांबा, रामबन, डोडा और उधमपुर जिलों के कुछ स्थानों पर अगले 12 घंटे के दौरान और बारिश होने का अनुमान है। 10 जुलाई के बाद से स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है।’’

Web Title: Jammu and Kashmir: Situation worsens in Srinagar due to incessant rains, Jhelum river at danger mark, landslide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे