जम्मू-कश्मीर: एक और सरपंच की हत्या, पिछले एक हफ्ते में तीसरे सरपंच को आतंकियों ने मारा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 11, 2022 21:59 IST2022-03-11T21:58:46+5:302022-03-11T21:59:55+5:30

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार रात आतंकियों ने सरपंच की हत्या कर दी। ये सरपंच भाजपा से संबंधित थे। इन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन नहीं बचाया जा सका।

Jammu and Kashmir: sarpanch killed in Kulgam, third sarpanch killed by terrorists in last one week | जम्मू-कश्मीर: एक और सरपंच की हत्या, पिछले एक हफ्ते में तीसरे सरपंच को आतंकियों ने मारा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सरपंच की हत्या (फाइल फोटो)

जम्मू: आतंकियों ने कश्मीर के एक और सरपंच की गोली मार कर शुक्रवार रात हत्या कर दी। एक हफ्ते में आतंकियों ने 3 सरपंचों की हत्या कर दी है। इसी हफ्ते आतंकियों ने खनमोह में पी डी पी के एक सरपंच की हत्या कर दी थी जबकि पिछले हफ्ते भी उन्होंने एक पंच को मार दिया था।

आतंकियों ने कुलगाम के बाहरी इलाके औदुरा में शब्बीर अहमद मीर नाम के सरपंच की शुक्रवार रात गोली मार कर हत्या कर दी है। उन्हें घायलावस्था में हस्पताल ले जाया गया था। यहाँ उसका ऑपरेशन भी किया गया लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका क्योंकि 3 गोलियां उसके दिल में लगी थीं। वह भाजपा से संबंधित थे। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

इससे पहले 9 तारीख को आतंकियों ने श्रीनगर के खनमोह में पीडीपी एक अन्य सरपंच समीर भट की हत्या कर दी थी जबकि पिछले हफ्ते भी उन्होंने एक सरपंच को मार डाला था। इस तरह से आतंकी एक हफ्ते में 3 सरपंचों को मारने में कामयाब रहे हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir: sarpanch killed in Kulgam, third sarpanch killed by terrorists in last one week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे