Jammu and Kashmir Road Accident: उधमपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी; 30 लोग घायल

By भाषा | Updated: October 29, 2024 15:55 IST2024-10-29T15:53:33+5:302024-10-29T15:55:31+5:30

Jammu and Kashmir Road Accident:उधमपुर के सालमारी के फरना इलाके में शिव मंदिर के पास एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल लोगों को एसोसिएट अस्पताल - सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।

Jammu and Kashmir Road Accident Udhampur mini bus full of passengers fell into ditch 30 people injured | Jammu and Kashmir Road Accident: उधमपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी; 30 लोग घायल

Jammu and Kashmir Road Accident: उधमपुर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी मिनी बस खाई में गिरी; 30 लोग घायल

Jammu and Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें अधिकतर नर्सिंग कॉलेज के छात्र हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिनी बस सलमारी से उधमपुर जा रही थी, तभी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फरमा गांव के पास यह दुर्घटना हुई। अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 30 यात्रियों को उपचार के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू ले जाया जा रहा है। उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, ब्रेक फेल होने के बाद मिनी बस खाई में गिर गई, जिसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे।’’ राय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी।

Web Title: Jammu and Kashmir Road Accident Udhampur mini bus full of passengers fell into ditch 30 people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे