जम्मू कश्मीर के दलों ने एलओसी पर संघर्ष विराम के लिए भारत-पाकिस्तान के समझौते का स्वागत किया

By भाषा | Published: February 25, 2021 04:21 PM2021-02-25T16:21:10+5:302021-02-25T16:21:10+5:30

Jammu and Kashmir parties welcome India-Pakistan agreement for ceasefire on LoC | जम्मू कश्मीर के दलों ने एलओसी पर संघर्ष विराम के लिए भारत-पाकिस्तान के समझौते का स्वागत किया

जम्मू कश्मीर के दलों ने एलओसी पर संघर्ष विराम के लिए भारत-पाकिस्तान के समझौते का स्वागत किया

श्रीनगर, 25 फरवरी जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) और पीडीपी ने भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) तथा अन्य क्षेत्रों में संघर्षविराम समझौते का स्वागत किया।

जेकेएनसी ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इसका स्वागत करते हैं और आशा है कि बयान का अक्षरश: पालन होगा। जेकेएनसी ने एलओसी पर संघर्षविराम का हमेशा से जोरदार समर्थन किया है।’’

पार्टी ने कहा, ‘‘इससे एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास रह रहे लोग बिना किसी अवरोध और खतरे के सामान्य जीवन गुजार सकेंगे।’’

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट कर संघर्षविराम समझौते के संबंध में घोषणा का स्वागत किया और कहा कि वार्ता ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।

महबूबा ने कहा, ‘‘यह बड़ा और स्वागत योग्य घटनाक्रम है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर संघर्ष विराम के लिए समझौता हुआ है। अगर दोनों देश, जम्मू कश्मीर और सीमाओं पर हिंसा के कुचक्र और रक्तपात को रोकना चाहते हैं तो वार्ता ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।’’

भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष विराम पर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर सहमति जताई है। भारत और पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।

भारत एवं पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच बैठक में संघर्ष विराम को लेकर फैसला किया गया, जो बुधवार आधी रात से लागू हो गया।

संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘सीमाओं पर दोनों देशों के लिए लाभकारी एवं स्थायी शांति स्थापित करने के लिए डीजीएमओ ने उन अहम चिंताओं को दूर करने पर सहमति जताई, जिनसे शांति बाधित हो सकती है और हिंसा हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir parties welcome India-Pakistan agreement for ceasefire on LoC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे