J&K: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, सीजफायर का उल्लंघन कर LoC पर दागे मोर्टार 

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 12, 2019 10:04 IST2019-04-12T10:02:32+5:302019-04-12T10:04:41+5:30

जम्मू-कश्मीर: बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास छोटे हथियारों से फायरिंग और मोर्टार दागे है। वहीं, भारतीय सेना ने  जवाबी कार्रवाई की है।

Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Sawjian sector of Poonch district | J&K: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, सीजफायर का उल्लंघन कर LoC पर दागे मोर्टार 

J&K: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, सीजफायर का उल्लंघन कर LoC पर दागे मोर्टार 

पाकिस्तान अपनी हरकतों के बाज नहीं आ रहा है। उसने शुक्रवार (12 अप्रैल) सुबह एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सवजियान सेक्टर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीजफायर का उल्लंघन किया है। 

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास छोटे हथियारों से फायरिंग और मोर्टार दागे है। वहीं, भारतीय सेना ने  जवाबी कार्रवाई की है।



इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में ही पुंछ जिले के मनकोट और कृष्णा घाटी इलाकों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन किया था। इस दौरान गोलीबारी में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। पाक के सीजफायर के उल्लघंन में भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की थी। हालांकि पाक की नापाक हरकत की वजह से गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान भी शहीद हो गया था।

इसके अलावा 21 मार्च को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था। घटना सुंदरबन सेक्टर में की थी, जिसमें भारतीय सेना के 24 साल के राइफलमैन यश पाल शहीद हो गए थे। 

आपको बता दें, बालाकोट हमले के बाद से पाकिस्तानी बौखलाया हुआ है और वह एलओसी पर लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना उसके हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान जनवरी से नियंत्रण रेखा पर 100 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Sawjian sector of Poonch district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे