जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मनकोट और कृष्णा घाटी इलाकों में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया। इस गोलीबारी में 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। पाक के सीजफायर के उल्लघंन में भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाई की। फिलहाल, दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
एएनआई एजेंसी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में सोमवार (1 अप्रैल) को पाकिस्तान ने मनकोट और कृष्णा घाटी इलाकों में सीजफायर का उल्लघंन किया। पुंछ के डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कमिश्नर राहुल यादव ने बताया कि इस गोलीबारी में पाकिस्तान की 5 साल की बच्ची की मौत हो गई ।
इसके साथ ही खबरें आ रही हैं भारत-पाक गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा 5 जवान घायल हो गए। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।