जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एक आतंकी ढेर, बीते 48 घंटों में चौथी मुठभेड़ में 12 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 28, 2020 18:11 IST2020-04-28T18:11:12+5:302020-04-28T18:11:28+5:30

पाकिस्तान ने पुंछ में एलओसी से सटे शाहपुर, किरनी और कस्बा इलाके में भारी गोलाबारी की। सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिक रोजाना भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं

Jammu and Kashmir: One terrorist killed in Shopian, 12 terrorists killed in fourth encounter in last 48 hours | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एक आतंकी ढेर, बीते 48 घंटों में चौथी मुठभेड़ में 12 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

पाकिस्तान ने पुंछ में एलओसी से सटे शाहपुर, किरनी और कस्बा इलाके में भारी गोलाबारी की।

Highlightsमुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक आतंकी को ढेर कर दिया हैपिछले 48 घंटों में होने चार मुठभेडों में 12 आतंकी मारे जा चुके हैं।

जम्मू: कश्मीर में 48 घंटो के भीतर चौथी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शोपियां में एक आतंकी को ढेर कर दिया है और 3 से 4 आतंकियों को घेरे में ले लिया है। पिछले 48 घंटों में होने चार मुठभेडों में 12 आतंकी मारे जा चुके हैं। शोपियां में जैनपोरा के मेलहोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सोपोर पुलिस और सेना की 55 आरआर बटालियन ने मेलहोरा में छिपे आतंकवादियों की घेराबंदी कर रखी है। दोनों और से गोलीबारी जारी है। 

सुरक्षाबलों के एक अन्य दल ने मेलहोरा गांव में प्रवेश करने व बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि विश्वसनीय सूत्रों से उन्हें मेलहोराग गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सेना, सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ जब उन्होंने गांव की घेराबंदी करते हुए घर-घर सर्च आॅपरेशन शुरू किया, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु वह नहीं माने। अभी दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी हो रही है। आसपास रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहने को कहा गया है।

वहीं, पाकिस्तान ने पुंछ में एलओसी से सटे शाहपुर, किरनी और कस्बा इलाके में भारी गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी जब जवाब में भारी गोलाबारी की तो पाकिस्तानी बंदूके व मोटार्र थम गए। हालांकि अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है परंतु रूक-रूककर।

दरअसल सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिक रोजाना भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहे हैं, जवाब में उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है परंतु फिर भी वे बाज नहीं आ आते हैं। उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर व पुंछ में गत सोमवार को चौकियां तबाह होने व तीन सैनिकों के जख्मी होने के बाद भी पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिक भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए शाहपुर, किरनी और कस्बा में गोलाबारी कर रहे हैं। शुरूआत में तो उन्होंने गोलाबारी में तेजी दिखाई परंतु भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद अब यह सिलसिला धीमा हो गया है। पाकिस्तानी सैनिक रोजाना गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का प्रयास करते हैं परंतु कामयाब नहीं हो पाते। सीमा पर चौकसी बरते भारतीय जवानों ने भी शुरूआत में भारी गोलाबारी की। अभी भी गोलीबारी हो रही है परंतु रूक-रूक कर। दोनों ओर से जारी गोलाबारी के कारण रिहायशी इलाकों में एक बार फिर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अब मोटार्र दागना बंद कर दिए हैं परंतु दोनों ओर से अभी भी रूक-रूककर गोलीबारी हो रही है।

Web Title: Jammu and Kashmir: One terrorist killed in Shopian, 12 terrorists killed in fourth encounter in last 48 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे