लाइव न्यूज़ :

Jammu and Kashmir : नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस में खटपट! कांग्रेस कोटे से कोई मंत्री नहीं, जानिए उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 16, 2024 10:54 IST

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और पूर्व राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित करने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार है। हाल के विधानसभा चुनावों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें हासिल कीं, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने छह सीटें हासिल कीं।

Open in App
ठळक मुद्देउमर अब्दुल्ला आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगेचुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ा था लेकिन अब गठबंधन में दरार की खबरें आ रही हैंशपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस कोटे से कोई भी मंत्री शपथ नहीं ले रहा है

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता  उमर अब्दुल्ला आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने साथ मिलकर लड़ा था लेकिन अब गठबंधन में दरार की खबरें आ रही हैं। आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस कोटे से कोई भी मंत्री शपथ नहीं ले रहा है। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:30 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित किया जाएगा।

हालांकि  शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी शामल हो रही हैं। उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के बीच दरार की अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस मंत्रिमंडल से बाहर नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चर्चा जारी रहने के कारण कांग्रेस के लिए कुछ मंत्री पद रिक्त हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस को तय करना है और हम उनके साथ चर्चा कर रहे हैं।

ऐसी भी अटकलें हैं कि कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है। उमर ने श्रीनगर में शपथ ग्रहण समारोह से पहले कहा कि मंत्रिपरिषद में सभी नौ रिक्तियों को नहीं भरा जाएगा। कुछ रिक्तियों को खुला रखा जाएगा क्योंकि हम कांग्रेस के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसी और कांग्रेस के बीच सब कुछ ठीक है।

इस मौके पर उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि उन्हें केंद्र के साथ सहयोग करने की उम्मीद है, लेकिन उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश का नेतृत्व करने की जटिलताओं को स्वीकार किया। अब्दुल्ला ने कहा कि अब मैं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री बनूंगा।  मुझे उम्मीद है कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है और मैं लोगों के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ।

समारोह की देखरेख जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे, जो अब्दुल्ला और उनके नए मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, एनसीपी से सुप्रिया सुले और डीएमके से कनिमोझी सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और पूर्व राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित करने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहली निर्वाचित सरकार है। हाल के विधानसभा चुनावों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें हासिल कीं, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने छह सीटें हासिल कीं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024उमर अब्दुल्लाकांग्रेसराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें