जम्मू-कश्मीर: एनआईए ने बारामूला में की बड़ी कार्रवाई, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बारिस रेशी की संपत्ति कुर्क

By अंजली चौहान | Updated: March 3, 2023 13:00 IST2023-03-03T12:27:03+5:302023-03-03T13:00:23+5:30

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को एनआईए ने हिजबूल मुजाहिदीन के आतंकवादी बासित रेशी की संपत्ति कुर्क कर ली है।

Jammu and Kashmir NIA takes major action in Baramulla attaches property of Hizbul Mujahideen terrorist Baris Reshi | जम्मू-कश्मीर: एनआईए ने बारामूला में की बड़ी कार्रवाई, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बारिस रेशी की संपत्ति कुर्क

फाइल फोटो

Highlights उत्तरी कश्मीर में एनआईए ने आतंकवादी पर की बड़ी कार्रवाई एनआईए ने आतंकी बासित रेशी के घर को कुर्क कर लिया हैएनआईए के मुताबिक बासित इस समय पाकिस्तान में स्थित है

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को  जांच एजेंसी ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में हिजबूल मुजाहिदीन के आतंकवादी बासित रेशी की संपत्ति कुर्क कर ली है। ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब अभी बीते गुरुवार को ही एनआईए ने श्रीनगर में आतंकवादी कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर की संपत्ति कुर्क करने की थी। 

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ एनआईए के अधिकारी सोपोर के डांगरपोरा इलाके में पहुंचे और बारिस अहमद रेशी के घर को कुर्क कर लिया। एजेंसी के मुताबिक, वर्तमान समय में आतंकी बासित पाकिस्तान में है। 

गृह मंत्रालय ने बासित को घोषित किया आतंकी 

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बासित रेशी को यूएपीए के तहत एक नामित आतंकवादी के रूप में घोषित किया था। बासित रेशी हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य है और वह विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने और जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग में शामिल है।

बासित रेशी ने 18 अगस्त, 2015 को सोपोर में ताजजौर शरीफ सेठ अस्तान में बाबा अली रैना की दरगाह स्थित पुलिस चौकी परहमले की भी योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। इस हमले में एक पुलिस कर्मी और आम नागरिक की मौत हो गई थी। 

सोपोर का रहने वाला है बासित 

जानकारी के अनुसार, बासित रेशी का जन्म 4 मार्च 1996 को बारामूला जिसे के यमबरजलवारी शिवा डांगरपोरा सोपोर इलाके का रहने वाला है। अपने मूल क्षेत्र में अपने सहयोगियों के अच्छे नेटवर्क के कारण, वह आतंकवादी हमलों की योजना और हमले में शामिल है।

उस पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद के प्रबंधन और वित्तपोषण में शामिल होने और युवाओं को उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने का आरोप है। 

Web Title: Jammu and Kashmir NIA takes major action in Baramulla attaches property of Hizbul Mujahideen terrorist Baris Reshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे