श्रीनगर जिले में बनेंगे 5 नए पुलिस स्टेशन तो बडगाम को मिलेगा तीन नए पुलिस पोस्ट; सरकार जल्द करेगी 310 पदों पर भर्तियां

By आजाद खान | Updated: January 2, 2022 10:11 IST2022-01-02T09:02:40+5:302022-01-02T10:11:39+5:30

जम्मू-कश्मीर के आम नागिरक को पुलिस थाना दूर होने पर काफी परेशानी होती थी। ऐसे में सरकार द्वारा पांच नए पुलिस थाने और बडगाम में तीन नए पुलिस पोस्ट बनाने के फैसले का सभी ने स्वागत किया है।

Jammu and Kashmir news district get 5 new police stations 310 posts of various ranks to be hired | श्रीनगर जिले में बनेंगे 5 नए पुलिस स्टेशन तो बडगाम को मिलेगा तीन नए पुलिस पोस्ट; सरकार जल्द करेगी 310 पदों पर भर्तियां

श्रीनगर जिले में बनेंगे 5 नए पुलिस स्टेशन तो बडगाम को मिलेगा तीन नए पुलिस पोस्ट; सरकार जल्द करेगी 310 पदों पर भर्तियां

Highlightsजम्मू-कश्मीर में जल्द ही पांच नए पुलिस थाने और बडगाम में तीन नए पुलिस पोस्ट बनेगें। इसके अलावा सहायक एसआई, कांस्टेबल और फॉलोवर की भी जल्द भर्ती होगी। लोगों के दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने यह फैसला लिया है।

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर सरकार की मंजुरी के बाद श्रीनगर जिले में पांच नए पुलिस थाने और बडगाम में तीन पुलिस पोस्ट बनाए जाएंगे। इस पर बोलते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में पांच नए पुलिस थाने बनाए जाएंगे जिनमें थाना अहमदनगर, थाना संगम (ईदगाह), थाना चनापोरा, थाना बेमिना और थाना शाल्टेंग शामिल हैं। यही नहीं मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में भी एक और पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके अलावा सरकार ने सहायक एसआई, कांस्टेबल और अनुयायी (फॉलोवर) के 310 पदों को भी भरने की मंजूरी दे दी है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस पर फैसला शनिवार को लिया है।

लोगों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे है पुलिस चौकी

बता दें कि इलाके में पुलिस चौकी बहुत दूरी पर है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह नए पुलिस थाने बनाए जाएंगे। मामले में अधिकारी ने कहा, ‘शहर में दो नई पुलिस चौकियां बटामालू थाना अंतर्गत पुलिस चौकी तेंगपोरा और पुलिस चौकी जकूरा के तहत पुलिस चौकी खैम्बर हैं।’ उनके अनुसार, बडगाम के मौचवा इलाके में जो पुलिस चौकी बनाई जाएगी वह थाना चदूरा के तहत ही काम करेगी। हालांकि पुलिस थानों के बनने पर इलाके के लोग बहुत खुश हैं। 

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात

जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात ठीक नहीं है। वहां आए दिन सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। वहां के बिगड़ते हालात को देखते हुए सीआरपीएफ की 30 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा वहां पहले से ही सीआरपीएफ के 25 कंपनियां तैनात हैं। बता दें कि सर्दियों के मौसम में वहां आतंकवादी गतिविधियां बहुत बढ़ जाती है जिससे वहां का हालात और भी खराब हो जाता है। 

Web Title: Jammu and Kashmir news district get 5 new police stations 310 posts of various ranks to be hired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे