जम्मू-कश्मीर: पांच भाजपा नेताओं और पुलिस इंस्पेक्टर का हत्यारा आतंकी ढेर, बडगाम में बड़ा तलाशी अभियान

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 24, 2021 20:42 IST2021-12-24T20:39:46+5:302021-12-24T20:42:38+5:30

दक्षिण कश्मीर के मुमन्हल (अरवानी) इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। मारे गए आतंकी के पास से उसके शव के साथ एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

Jammu and Kashmir: Murderer terrorist of five BJP leaders killed while massive search operation in Budgam | जम्मू-कश्मीर: पांच भाजपा नेताओं और पुलिस इंस्पेक्टर का हत्यारा आतंकी ढेर, बडगाम में बड़ा तलाशी अभियान

अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, मारे गए एक आतंकवादी की पहचान शहजाद के तौर पर हुई है।मृतक आतंकवादी पहले घाटी में हुई कई हत्याओं में शामिल था, कुलगाम जिले का रहने वाला था। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद।

जम्मू: सुरक्षाबलों को शुक्रवार को अनंतनाग में उस आतंकी को मारने में कामयाबी मिली जिसने तीन भाजपा नेताओं, भाजपा के दो सरपंचों और पुलिस के एक इंस्पेक्टर की हत्या की थी। दूसरी ओर बडगाम में एक बड़े तलाशी अभियान में कई गांवों को घेरे में लेकर आतंकियों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। बडगाम में ही लश्करे तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों संग पकड़ा गया है।

अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए एक आतंकवादी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है। यह हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंध रखता था। मृतक आतंकवादी पहले घाटी में हुई कई हत्याओं में शामिल था और वह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले का रहने वाला था। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के मुमन्हल (अरवानी) इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ शुरू हुई।  साथ ही मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

सूत्रों के अनुसार, इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर एक तलाशी और घेरा अभियान शुरू किया गया था। आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था, हालांकि सुरक्षा कर्मियों पर गोलियां चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। 

बडगाम में तलाशी अभियान

बडगाम जिले के बीरवाह मुख्य बाजार में शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से बड़ा तलाशी अभियान छेड़ दिया है। घर-घर की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षाबलों को बाजार में आतंकियों के छिपे होने की पक्की सूचना मिली है। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों को भी सावधान कर दिया है। किसी भी समय यहां मुठभेड़ शुरू होने की आशंका बन रही है।

दरअसल, शुक्रवार दोपहर को सुरक्षाबलों को बडगाम के अतिव्यस्त बीरवाह बाजार में आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने बीरवाह बाजार को घेर लिया। देखते ही देखते सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया। एक-एक घर को खंगाला जा रहा है। 

सुरक्षा बलों की अचानक इस कार्रवाई से स्थानीय लोग मुठभेड़ होने की आशंका से खौफजदा हो गए हैं। वैसे सुरक्षा बल आम नागरिकों को किनारे कर तलाशी ले रहे हैं ताकि मुठभेड़ होने की स्थिति में आम नागरिकों को नुकसान नहीं हो।

लश्कर के दो आतंकी पकड़े

लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स यानी ओजीडब्ल्यू को हथियारों का जखीरा समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि वे दोनों हथियारों की इस खेप को आतंकियों तक पहुंचाने वाले थे। समय रहते आतंकियों के इस मंसूबे को विफल कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि दो युवक हथियारों की खेप के साथ कहीं जा रहे हैं। वे किसी आतंकी वारदात की साजिश का हिस्सा लग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ बताए गए चाडूरा इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया। 

इस दौरान दो युवकों को पकड़ा गया। उनके पास एक बैग था। उस बैग में दो ग्रेनेड, एक एसॉल्ट राइफल, उसके दो मैगजीन और 30 कारतूस थे।

Web Title: Jammu and Kashmir: Murderer terrorist of five BJP leaders killed while massive search operation in Budgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे