जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनावों के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी से अधिक मतदान

By भाषा | Published: November 28, 2020 03:23 PM2020-11-28T15:23:39+5:302020-11-28T15:23:39+5:30

Jammu and Kashmir: More than 22 percent voting till 11 am in the first phase of DDC elections | जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनावों के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी से अधिक मतदान

जम्मू-कश्मीर : डीडीसी चुनावों के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी से अधिक मतदान

श्रीनगर, जम्मू, 28 नवंबर जम्मू-कश्मीर में शनिवार को, पहले जिला विकास परिषद् (डीडीसी) चुनावों में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी से अधिक मतदान हुआ । अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सबसे अधिक 36.40 फीसदी वोट सांबा जिले में पड़े जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 3.51 प्रतिशत वोट पड़े।

पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर पुनर्गठित करने के बाद आठ चरणों में होने वाला यह डीडीसी चुनाव, यहां पहला चुनाव है और इसके साथ ही पंचायत उपचुनाव भी हो रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में सुबह 11 बजे तक डीडीसी चुनावों के पहले चरण में 22.12 फीसदी वोट पड़े हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से विभिन्न प्रखंडों में मतदान जारी है और किसी अप्रिय घटना की अभी तक सूचना नहीं है। यह दो बजे समाप्त होगा।

डीडीसी चुनावों को गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी), भाजपा और पूर्व वित्त मंत्री अलताफ बुखारी की अपनी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 1,475 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जम्मू-कश्मीर चुनाव आयुक्त कार्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर संभाग के शोपियां जिले में अभी तक सर्वाधिक 29.34 फीसदी वोट पड़े है, वहीं जम्मू संभाग के सांबा जिले में सबसे अधिक 36.40 फीसदी मतदान हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मतदान सुचारू रूप से जारी है और किसी अप्रिय घटना की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: More than 22 percent voting till 11 am in the first phase of DDC elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे