जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के नामों की लिस्ट आतंकी गुट ने वेबसाइट पर डाली, खलबली मचने के बाद हरकत में प्रशासन

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 5, 2022 01:16 PM2022-12-05T13:16:24+5:302022-12-05T13:17:55+5:30

टीआरएफ आतंकी गुट ने 60 के करीब ऐसे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के नामों और उनके उन स्थानों की सूची वेबसाइट पर डालकर धमकी दी है जहां वे नौकरी कर रहे हैं। 

Jammu and Kashmir List of names of Kashmiri Pandit employees put on website by terrorist group, administration in action after panic | जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के नामों की लिस्ट आतंकी गुट ने वेबसाइट पर डाली, खलबली मचने के बाद हरकत में प्रशासन

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपीएम पैकेज के तहत कश्मीर में नौकरी कर रहे इन कर्मचारियों में खलबली मची हुई हैउनका मानना है कि उन्हें प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और आश्वासनों पर कतई विश्वास नहीं हैताजा खतरे ने कर्मचारियों में दहशत पैदा कर दी है और उन्होंने अपना आंदोलन तेज करने की धमकी दी है

जम्मू: कश्मीर में पीएम पैकेज के तहत नौकरी कर रहे बचे खुचे कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों के मामले में एक नया बवाल खड़ा हो गया है। ताजा आतंकी धमकी के बाद वे कश्मीर में टिकना नहीं चाहते और प्रशासन उन्हें रोकने की कोशिश में जुट गया है। दरअसल टीआरएफ आतंकी गुट ने 60 के करीब ऐसे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के नामों और उनके उन स्थानों की सूची वेबसाइट पर डालकर धमकी दी है जहां वे नौकरी कर रहे हैं। 

इसके उपरांत पीएम पैकेज के तहत कश्मीर में नौकरी कर रहे इन कर्मचारियों में खलबली मची हुई है क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और आश्वासनों पर कतई विश्वास नहीं है। दरअसल पहले से ही प्रवासी कश्मीरी पंडित ऑल माइग्रेंट्स एम्प्लॉइज एसोसिएशन, कश्मीर के बैनर तले जम्मू में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और सुरक्षा कारणों से कश्मीर से जम्मू में अपने स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। 

ताजा खतरे ने उनमें दहशत पैदा कर दी है और उन्होंने अपना आंदोलन तेज करने की धमकी दी है। उनमें खतरे की भावना इसलिए पैदा हुई है क्योंकि आतंकवादी समूह ने इन पीएम पैकेज के कर्मचारियों की एक सूची जारी की है जिसमें उन्हें प्रवासी कश्मीरी पंडित और अन्य को गैर-स्थानीय बताया है जबकि नौकरियों और फ्लैटों का हवाला देते हुए स्थानों की संख्या का खुलासा किया है। साथ ही उन्हें कश्मीर छोड़ देने की धमकी भी दी है।

पहले ही 12 मई को कश्मीर में लक्षित हत्याओं के मद्देनजर जम्मू स्थित आरक्षित श्रेणी के अनुसूचित जाति के कर्मचारी भी अपने समकक्ष कश्मीरी पंडितों की तरह लौट आए और विरोध प्रदर्शन किया। वे कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में सुधार होने तक जम्मू में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

जम्मू में पीएम पैकेज कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एसोसिएशन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि जब राहुल भट की हत्या हुई थी, तब सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था, लेकिन इसकी रिपोर्ट अभी भी प्रतीक्षित है। यह सरकार और सुरक्षा बलों पर निर्भर है कि वे कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और साथ ही खतरे के पीछे लोगों का पर्दाफाश करने के लिए जांच करें।

Web Title: Jammu and Kashmir List of names of Kashmiri Pandit employees put on website by terrorist group, administration in action after panic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे