जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने गुपकर गठबंधन के मिलकर डीडीसी चुनाव लड़ने के निर्णय का स्वागत किया
By भाषा | Updated: November 12, 2020 21:37 IST2020-11-12T21:37:18+5:302020-11-12T21:37:18+5:30

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने गुपकर गठबंधन के मिलकर डीडीसी चुनाव लड़ने के निर्णय का स्वागत किया
श्रीनगर, 12 नवंबर जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव साथ लड़ने के नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी सहित सात दलों के गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।
बुखारी ने पंचों और सरपंचों का प्रतिनिधित्व करने वाले जम्मू-कश्मीर पंचायत कॉन्फ्रेंस के अपनी पार्टी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से यह बात कही।
उन्होंने कहा, ''यह सही फैसला है और मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर भाग्यशाली है कि इन नेताओं ने अपने मतभेद किनारे रखकर वयावहारिक निर्णय लिया।''
राज्य के निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में डीडीसी चुनाव कराए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।