जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर-अनंतनाग में इंटरनेट सेवा बंद, सेना पर पथराव के बावजूद तीनों आतंकी ढेर

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 22, 2018 12:38 PM2018-06-22T12:38:35+5:302018-06-22T12:45:00+5:30

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है। आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

JAMMU AND KASHMIR: Internet service ban in Srinagar Anantnag stone pelting on army all three terrorists killed  | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर-अनंतनाग में इंटरनेट सेवा बंद, सेना पर पथराव के बावजूद तीनों आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर-अनंतनाग में इंटरनेट सेवा बंद, सेना पर पथराव के बावजूद तीनों आतंकी ढेर

श्रीनगर, 22 जून। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है। आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। वहीं श्रीनगर और अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के बीच खबर है कि इन दोनों जिलों में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा जारी मुठभेड़ के चलते श्रीनगर और अनंतनाग में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई।

यह भी पढ़ें: अनंतनाग मुठभेड़ में DGP एसपी वैद ने कहा- सूचना मिलते ही लिया एक्शन, तीनों आतंकी ढेर

मुठभेड़ के दौरान पत्थरबांजों ने पथराव किया, जिसके चलते सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ अपना सर्च ऑपरेशन चलाने में दिक्कतों का सामना पड़ा। अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा में हुई इस मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक आम नागरिक की मौत हो है और दो अन्य आम नागरिक घायल हो गए हैं। 



इस मामले में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि, अनंतनाग में सुबह 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जवानों ने सर्च ऑपरेशन शूरू किया। इस दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में 1 पुलिस का जवान शहीद हो गया है जबकि तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट, अनंतनाग में सेना ने खोला मोर्चा

इससे पहले सुरक्षा बलों को अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में 2 से 3 की संख्या में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: JAMMU AND KASHMIR: Internet service ban in Srinagar Anantnag stone pelting on army all three terrorists killed 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे