जम्मू-कश्मीर: भारतीय जवानों ने बड़े आतंकी हमले को किया नाकाम, सर्च ऑपरेशनों के दौरान 15 पीएएफएफ आतंकी ढेर

By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2023 10:48 IST2023-06-28T10:44:53+5:302023-06-28T10:48:32+5:30

जम्मू-कश्मीर में सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 15 पीएएफएफ आतंकियों को मार गिराया है। एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी गई है।

Jammu and Kashmir Indian soldiers foiled major terrorist attack 15 PAFF terrorists killed during search operations | जम्मू-कश्मीर: भारतीय जवानों ने बड़े आतंकी हमले को किया नाकाम, सर्च ऑपरेशनों के दौरान 15 पीएएफएफ आतंकी ढेर

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू कश्मीर में सेना को मिली बड़ी सफलता सेना ने PAFF के 15 आतंकवादियों को मार गिराया 16 और 24 जून को सर्च ऑपरेशन चला कर घटना को दिया अंजाम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सेना का दावा है कि उन्होंने सीमा पर चलाए सर्च ऑपरेशनों के दौरान दर्जन भर से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।

भारतीय एयरोस्पेस रक्षा समाचार के एक ट्वीट के अनुसार, भारतीय सेना ने 16 और 24 जून को पीओके के अंदर दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 15 पीएएफएफ आतंकवादियों को मार डाला है। 

यह एक बड़ी सफलता है जिसने देश में होने वाले किसी बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। 

पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अल-बद्र का एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर जिले के हुवरा इलाके में ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया। 

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट के बाद रात के दौरान हवूरा इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया, लेकिन वह जवाबी कार्रवाई को आमंत्रित करते हुए बलों पर गोलीबारी करता रहा। उन्होंने कहा, आगामी मुठभेड़ में, प्रतिबंधित अल-बद्र से जुड़ा स्थानीय आतंकवादी मारा गया और उसका शव घटनास्थल से बरामद किया गया। 

प्रवक्ता ने मारे गए आतंकवादी की पहचान कुलगाम के अकबराबाद हवूरा निवासी आदिल मजीद लोन के रूप में की। प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया और आगे की जांच के लिए मामले के रिकॉर्ड में ले लिया गया। 

इससे पहले, कथित तौर पर आतंकवादी की हत्या से कुछ मिनट पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें उसने खुद को अल-बद्र संगठन से जुड़े आदिल मजीद लोन के रूप में बताया था।

वीडियो में कहा गया है, “मेरा नाम आदिल मजीद लोन है। मैं कुलगाम जिले के हुवरा गांव का रहने वाला हूं, अल-बद्र संगठन से जुड़ा हूं। मैं उनके साथ लंबे समय से काम कर रहा हूं,'' वह वीडियो में पिस्तौल लहराता हुआ कहता है।

उसने लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा “ताकि भगवान मेरी शहादत स्वीकार करें।” इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में 11 आतंकी मारे गए हैं। 

Web Title: Jammu and Kashmir Indian soldiers foiled major terrorist attack 15 PAFF terrorists killed during search operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे