जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा

By भाषा | Updated: March 24, 2021 16:16 IST2021-03-24T16:16:37+5:302021-03-24T16:16:37+5:30

Jammu and Kashmir highway remained closed for the second day | जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा

जम्मू-कश्मीर राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद रहा

बनिहाल/जम्मू, 24 मार्च जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी निलंबित रहा क्योंकि लगातार बारिश से हुए भूस्खलन की वजह से रामबन जिले में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि सड़क को साफ करने वाली एजेंसियों ने अपने कर्मियों और मशीनों को काम में लगाया है। देश के बाकी हिस्सों से कश्मीर को जोड़ने वाले सभी मौसमों के अनुकूल एकमात्र राजमार्ग पर यातायात की जल्द बहाली सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं।

पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के बाद मंगलवार को राजमार्ग बंद कर दिया गया।

जवाहर सुरंग में भी मंगलवार सुबह एक इंच बर्फबारी हुई, लेकिन सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क को साफ कर दिया है।

उप यातायात पुलिस अधीक्षक (राष्ट्रीय राजमार्ग रामबन) पारुल भारद्वाज ने कहा कि भूस्खलन से नाशरी और बनिहाल के बीच 14 स्थानों पर सड़क अवरुद्ध हो गई।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, "सभी प्रभावित स्थानों पर सड़क साफ करने का काम जारी है और हम आज शाम तक अधिकांश स्थानों पर मलबा साफ होने को लेकर आशान्वित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir highway remained closed for the second day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे