जम्मू कश्मीर सरकार ने राजौारी में सात सरकारी भवनों से अवैध कब्जा हटाया

By भाषा | Published: February 19, 2021 04:47 PM2021-02-19T16:47:16+5:302021-02-19T16:47:16+5:30

Jammu and Kashmir government removes illegal occupation from seven government buildings in Rajouri | जम्मू कश्मीर सरकार ने राजौारी में सात सरकारी भवनों से अवैध कब्जा हटाया

जम्मू कश्मीर सरकार ने राजौारी में सात सरकारी भवनों से अवैध कब्जा हटाया

जम्मू, 19 फरवरी जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सरकारी इमारतों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजौरी में ऐसी सात इमारतों को खाली कराया।

जिला प्रशासन की एक टीम ने राजौरी शहर में एक स्कूल की इमारत और पंचायत घर को खाली कराया।

जिले के चौधरी नार में सरकारी उच्च विद्यालय के कुछ हिस्से और धनोरे लोहारन में पंचायत भवन में अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया था।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, ‘‘रकम भुगतान के मुद्दे पर स्कूल भवन के कुछ हिस्से को एक ठेकेदार ने बंद कर दिया था लेकिन प्रशासन ने इसे खाली करा लिया और उस हिस्से को इस्तेमाल के लिए स्कूल को सौंप दिया।’’

राजौरी तहसीलदार मोहम्मद रफीक के नेतृत्व में एक टीम ने अवैध ढांचा को गिरा दिया और अवैध रूप से कब्जा करने वालों से पंचायत भवन को खाली करा लिया।

उन्होंने बताया कि पंचायत घर, आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूल समेत ऐसी कुल सात इमारतों से अवैध कब्जा हटाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir government removes illegal occupation from seven government buildings in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे