जम्मू कश्मीर: सोपोर में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों किया ढेर, कई हथियार व गोला बारूद बरामद

By भाषा | Updated: August 3, 2019 16:19 IST2019-08-03T16:18:13+5:302019-08-03T16:19:05+5:30

शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद का अन्य आतंकवादी जीनत-उल-इस्लाम नाइकू मुठभेड़ में मारा गिराया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादी आतंक के कई वारदातों और आम नागरिकों पर अन्य तरह के अत्याचारों में शामिल थे।

Jammu and Kashmir encounter Two Jaish-e-Mohammed (JeM) terrorists neutralised in the encounter | जम्मू कश्मीर: सोपोर में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों किया ढेर, कई हथियार व गोला बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर: सोपोर में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों किया ढेर, कई हथियार व गोला बारूद बरामद

 जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात आतंकवादी बारामूला जिले के सोपोर में मारा गया वहीं दूसरा शोपियां जिले में शुक्रवार से शुरू हुए अभियान के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मारा गया। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। 

उन्होंने बताया कि सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं।


बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई और इसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी का संबंध किस समूह से था यह नहीं पता चल सका है। अधिकारी ने बताया कि वहीं शोपियां के पंडुशन इलाके में शुक्रवार को शुरू हुए अभियान में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी मंजूर भट को मार गिराया गया।

शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद का अन्य आतंकवादी जीनत-उल-इस्लाम नाइकू मुठभेड़ में मारा गिराया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादी आतंक के कई वारदातों और आम नागरिकों पर अन्य तरह के अत्याचारों में शामिल थे।

Web Title: Jammu and Kashmir encounter Two Jaish-e-Mohammed (JeM) terrorists neutralised in the encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे