जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

By सुरेश डुग्गर | Updated: May 28, 2019 15:51 IST2019-05-28T15:51:47+5:302019-05-28T15:51:47+5:30

जिला अनंतनाग में कोकरनाग के साथ सटे काचवान इलाके में सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी लेते हुए जवान जब आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

Jammu and Kashmir: encounter in Anantnag, security forces killed two terrorists | जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए दक्षिण कश्मीर के काचवान, अनंतनाग में मंगलवार को दो आतंकियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया। फिलहाल, मारे गए आतंकियों के जिंदा बचे साथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दूसरी ओर हंडवाड़ा में आतंकियों ने अपने एक पूर्व साथी की हत्या कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जिला अनंतनाग में कोकरनाग के साथ सटे काचवान इलाके में सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी लेते हुए जवान जब आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस बीच, जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में अपरान्ह ढाई बजे के करीब सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

दूसरी ओर उत्तरी कश्मीर के लंगेट (हंडवाड़ा) में आतंकियों ने अपने ही एक पुराने साथी को सुरक्षाबलों का मुखबिर होने के संदेह पर उसके घर के बाहर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, किसी आतंकी संगठन ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने वारदात के बाद भाग निकले आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे लंगेट के पास स्थित बाबगुंड गांव में अब्दुल मजीद शाह अपने घर के बाहर खड़ा था। अचानक वहां आतंकी आए और उन्होंने उसे नजदीक से गोली मार दी।

Web Title: Jammu and Kashmir: encounter in Anantnag, security forces killed two terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे