जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

By IANS | Published: February 16, 2018 08:53 AM2018-02-16T08:53:37+5:302018-02-16T08:54:50+5:30

जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है।

Jammu and Kashmir: encounter between security forces and terrorists | जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

नई दिल्ली(16 फरवरी)। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की खबर के बाद पल्हालन क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।





पुलिस अधिकारी ने बताया, "जैसे ही क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। यह मुठभेड़ जारी है।

वहीं, 

पाकिस्तानी सेना ने भारत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। गुरुवार (15 फरवरी) को पाक की ओर से  दावा किया गया है कि उसने भारतीय सीमा रेखा पर भारत की तरफ से नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर आर्मी की एक चौकी को उड़ाया है, जिसमें पांच भारतीय  जवान भी मारे गए हैं।

इस बात का दावा  पाक सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने किया है। इतना ही नहीं पाक की ओर से भारतीय चौकी पर हमला करने का एक वीडियो ट्वीट किया गया है।


 मेजर गफूर ने ट्वीट करके लिखा है कि नियंत्रण रेखा पर टाट्टा पानी (हॉट स्प्रिंग) सेक्टर में आम नागरिकों को निशाना बनाने वाली भारतीय सेना की चौकी को पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा उड़ा दिया गया, पांच भारतीय सैनिक मारे गए, कई घायल हैं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ भारतीय आतंकवाद का मुनासिब तौर पर जवाब दिया जाएगा।

Web Title: Jammu and Kashmir: encounter between security forces and terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे