लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माना-2019 की तुलना में 2020 में अधिक युवक आतंकी बने, जानिए आंकड़े

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 31, 2020 20:23 IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि वर्ष 2020 में पिछले वर्ष की तुलना में स्थानीय आतंकी भर्ती में वृद्धि देखी गई। लेकिन यह वर्ष 2018 से कम है।

Open in App
ठळक मुद्देआतंकवाद में शामिल होने वाले 70 प्रतिशत लोग या तो मारे गए हैं या फिर गिरफ्तार किए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि 46 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया जबकि हाल ही में भर्ती हुए 76 नए आतंकी मार गिराए गए। दावा किया कि वर्ष 2020 पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए आत्मविश्वास का वर्ष था।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे माना है कि कश्मीर में आतंकी बनने का आकर्षण यथावत बना हुआ है जिस कारण वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में अधिक युवक आतंकी बने हैं।

हालांकि उसने दावा किया है कि जम्मू संभाग में आतंकी घटनाओं पर नकेल कस दी गई है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2020 में पिछले वर्ष की तुलना में स्थानीय आतंकी भर्ती में वृद्धि देखी गई। लेकिन यह वर्ष 2018 से कम है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि आतंकवाद में शामिल होने वाले 70 प्रतिशत लोग या तो मारे गए हैं या फिर गिरफ्तार किए गए हैं। डीजीपी ने बताया कि 46 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया जबकि हाल ही में भर्ती हुए 76 नए आतंकी मार गिराए गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी की जिंदगी अब ज्यादा नहीं है। यह तीन दिन से तीन महीने के बीच है।

उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2020 पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए आत्मविश्वास का वर्ष था। आतंकियों के लिए सुरक्षाबल काल साबित हुए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 103 आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए और 225 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे जाने वाले आतंकियों में 46 विभिन्न आतंकी गुटों के टाप कमांडर थे।

यही वजह है कि इस समय घाटी में सक्रिय कई संगठन नेतृत्व संकट का सामना कर रहे हैं। कुछ कमांडर पुलिस और सेना की राडार पर हैं। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार या फिर मार गिराया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वर्ष 2020 में आतंकी हमलों के दौरान करीब 38 लोगों की जान गई।

इनमें राजनीतिक नेता व कार्यकर्ता भी शामिल थे। हालांकि पिछले साल भी आम नागरिकों के मरने का यही आंकड़ा था। जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि प्रशासन ने जैसे ही प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया शुरू की, उसके बाद ही हत्याओं में वृद्धि हुई।

यही नहीं घाटी में आतंकी संगठनों के नेटवर्क को मजबूत बना रहे करीब 735 ओवरग्राउंड वर्करों को भी पकड़ा गया है। मुठभेड़ों में, आतंकी ठिकानों व उनके सहयोगी साथियों से 428 हथियार बरामद किए गए हैं। इन अभियानों के दौरान 40 जवानों ने शहादत पाई है।

उन्होंने दावा किया कि जम्मू संभाग में यहां आतंकवाद अब समाप्ति की ओर है। जम्मू संभाग में एक दर्जन से अधिक आतंकी सक्रिय थे परंतु अब ये संख्या तीन के करीब रह गई है। वे भी किश्तवाड़ जिले में हैं, हम उन्हें ट्रैक कर रहे हैं।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरगृह मंत्रालयआतंकवादीपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL 2026 Auction: कौन हैं औकिब नबी डार ? जम्मू और कश्मीर के ऑलराउंडर जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ₹8.40 करोड़ में खरीदा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतएनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए टॉप LeT कमांडर साजिद जट्ट को मुख्य साज़िशकर्ता बताया

क्रिकेटIND vs PAK, U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया, आरोन जॉर्ज ने बल्ले से तो दीपेश- कनिष्क ने गेंद से किया कमाल

भारत अधिक खबरें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे